विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

वेनेजुएला में बिजली बचाने के लिए आधा घंटा आगे बढ़ाई जाएगी घड़ी

वेनेजुएला में बिजली बचाने के लिए आधा घंटा आगे बढ़ाई जाएगी घड़ी
वेनेजुएला में सूखे की वजह से बिजली की भारी किल्लत हो गई है
कराकास: वेनेजुएला सरकार ने रविवार को घोषणा की है कि बिजली बचाने के लिए देश की घड़ी को आधा घंटा आगे बढ़ाया जाएगा, क्योंकि सूखे के कारण जलविद्युत परियोजनाओं के बांध सूखने शुरू हो गए हैं। उप राष्ट्रपति जॉर्ज एरेजा ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में शनिवार रात कहा कि सभी दूरसंचार, आईटी और बैंक कंपनियों ने इस परिवर्तन को लागू कर लिया है।

देश के टाइमकीपिंग इंस्टीट्यूशंस के प्रमुख जीजस एसकैलोना ने कहा कि इस समय परिवर्तन को शेयर बाजारों, उड़ानों और जहाजों को कम से कम प्रभावित करने वाले मकसद के साथ चुना गया है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पहली बार इसकी घोषणा 14 अप्रैल को थी।

सूखे की वजह से बिजली की भारी संकट
अप्रैल की शुरुआत से ही मादुरो ने गुरी बांध को सूखने से बचाने के लिए कई कदम उठाए थे, जो वेनेजुएला की बिजली आपूर्ति में सर्वाधिक योगदान करने वाले बोलिवर पनबिजली संयंत्र को पानी मुहैया कराता है। विद्युत ऊर्जा मंत्री लुइस मोत्ता डोमिनिगुइज ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि गुरी का जल स्तर अपने न्यूनतम बिंदु से मात्र 1.6 मीटर ऊपर है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेनेजुएला, सूखा, बिजली संकट, वेनेजुएला में बिजली संकट, Venezuela, Drought, Venezuela Crisis, Energy Crisis