विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव : ट्रंप ने हिलेरी की बढ़त को पीछे छोड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव : ट्रंप ने हिलेरी की बढ़त को पीछे छोड़ा
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पंजीकृत मतों के मामले में प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन की दोहरे अंक की बढ़त को पीछे छोड़ दिया है और वह उनसे आगे निकल गए हैं।

यह बात ताजा राष्ट्रव्यापी चुनाव सर्वेक्षण में कही गई है। राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी पार्टी की ओर से अपनी उम्मीदवारी प्रभावी रूप से तय करने के बाद ट्रंप रिपब्लिकन मतदाताओं को सफलतापूर्वक अपने साथ जोड़ते प्रतीत होते हैं। रीयलक्लीयरपॉलिटिक्स डॉट कॉम ने पहली बार इस तरह के सर्वेक्षणों में 69 वर्षीय रीयल एस्टेट कारोबारी को हिलेरी पर 0.2 प्रतिशत की बढ़त बताई है। इसके मुताबिक ट्रंप के पास आम चुनाव के पंजीकृत मतदाताओं में से 43.4 प्रतिशत का समर्थन है, जबकि 68 वर्षीय हिलेरी के पास 43.2 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन है।

हिलेरी के पास ट्रंप के खिलाफ दोहरे अंक की बढ़त थी
कुछ सप्ताह पहले तक हिलेरी के पास ट्रंप के खिलाफ दोहरे अंक की बढ़त थी। हालांकि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए ट्रंप के इस महीने के शुरू में संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के बाद हिलेरी की बढ़त धीरे-धीरे घटी है और यहां तक कि ताजा सर्वेक्षणों में ट्रंप विजयी भी हुए हैं। पिछले कई दिन से कई चुनाव सर्वेक्षणों में बताया गया है कि हिलेरी के खिलाफ ट्रंप बढ़त हासिल कर रहे हैं। उदाहरण के लिए एबीसी न्यूज वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार ट्रंप के पास दो प्रतिशत की बढ़त है।

ट्रंप के पास हिलेरी के खिलाफ पांच प्रतिशत की बढ़त है
रैस्मुस्सेन रिपोर्ट्स सर्वेक्षण के अनुसार ट्रंप के पास हिलेरी के खिलाफ पांच प्रतिशत की बढ़त है। फॉक्स न्यूज के ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है कि ट्रंप तीन प्रतिशत अंक की बढ़त रखते हैं। विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की लोकप्रियता का मुख्य कारण इस महीने के शुरू में उन्हें इंडियाना में मिली निर्णायक जीत है क्योंकि इसके बाद रिपब्लिकन मतदाताओं का व्यापक समर्थन ट्रंप की ओर गया है। इस राज्य में मिली जीत की वजह से ही उन्होंने शेष दो प्रतिद्वंद्वियों को उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर कर दिया था।

ट्रंप के मुकाबले हिलेरी के पास तीन अंकों की बढ़त है
एनबीसी न्यूज वाल स्ट्रीट जर्नल के सर्वेक्षण के अनुसार ट्रंप के मुकाबले हिलेरी के पास तीन अंकों की बढ़त है। सीबीसी न्यूज द न्यूयॉर्क टाइम्स के सर्वेक्षण के अनुसार हिलेरी के पास छह प्रतिशत अंकों की बढ़त है। हालांकि, प्राइमरी चुनाव में हिलेरी के डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी वर्मोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स इन सर्वेक्षणों में ट्रंप से आगे हैं। रीयलक्लीयरपॉलिटिक्स डॉट कॉम के अनुसार सैंडर्स के पास ट्रंप के खिलाफ औसतन 10.8 प्रतिशत की बढ़त है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव, हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप, डेमोक्रेटिक पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी, US Presidential Elections, Hillary Clinton, Donal Trump, Democratic Party, Republican Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com