विज्ञापन

BMC चुनाव से पहले महायुति में 'महा-कलह': रामदास आठवले ने खोला मोर्चा, फडणवीस के दूत पहुंचे मनाने

रामदास आठवले ने महायुति को आगाह करते हुए कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं. एक तरफ कांग्रेस और प्रकाश आंबेडकर साथ आ रहे हैं, दूसरी तरफ ठाकरे बंधु एक मंच पर हैं. ऐसे माहौल में महायुति हमें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती. हमारा अपमान करना सही नहीं होगा.

BMC चुनाव से पहले महायुति में 'महा-कलह': रामदास आठवले ने खोला मोर्चा, फडणवीस के दूत पहुंचे मनाने
  • महायुति के घटक रामदास आठवले ने बीएमसी चुनाव में सीट बंटवारे और समन्वय की कमी पर गहरा असंतोष जताया है
  • भाजपा और शिवसेना के बीच सहमति के बाद भी आठवले को महायुति की अहम बैठकों में शामिल नहीं किया गया है
  • आठवले ने बीएमसी उपमहापौर पद की मांग की है और गठबंधन से सम्मानजनक हिस्सेदारी की अपेक्षा जताई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आते ही महायुति (बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन) के भीतर असंतोष के सुर तेज होने लगे हैं. महायुति के अहम घटक और केंद्र सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने सीट बंटवारे और समन्वय की कमी को लेकर खुलकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि नामांकन दाखिल करने में अब सिर्फ़ दो दिन बचे हैं, लेकिन अब तक उन्हें किसी भी अहम बैठक के लिए नहीं बुलाया गया है.

“हम महायुति के अहम भागीदार हैं, फिर भी अनदेखी”

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी मुंबई में महायुति की एक महत्वपूर्ण सहयोगी है और राष्ट्रीय स्तर पर भी एनडीए का हिस्सा है. इसके बावजूद उन्हें चर्चा से दूर रखा जा रहा है, जो सम्मानजनक नहीं है. आठवले ने बताया कि उन्होंने मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम (जैसा प्रस्ताव दिया गया) को पहले ही लगभग 26 सीटों का प्रस्ताव सौंप दिया था, लेकिन अब तक उस पर कोई ठोस जवाब नहीं मिला है.

Latest and Breaking News on NDTV

रामदास आठवले ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बीएमसी चुनाव में कम से कम 15–16 सीटों की अपेक्षा कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि महायुति उन्हें ये सीटें देती है, तो वे बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं, बशर्ते सीटें आरपीआई (ए) के लिए सुनिश्चित हों.

आठवले ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें बताया गया था कि बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों पर सहमति बनने के बाद उन्हें चर्चा के लिए बुलाया जाएगा. लेकिन अब जबकि नामांकन की समय सीमा में केवल दो दिन बचे हैं, अब तक कोई बुलावा नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यह चर्चा है कि उन्हें बीजेपी कोटे से सीटें मिल सकती हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.
Latest and Breaking News on NDTV

मारा अपमान करना सही नहीं होगा- बीजेपी को आठवले का संदेश

आठवले ने बताया कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सोमवार को मुलाकात करने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं रविंद्र चव्हाण और चंद्रशेखर बावनकुले से भी मिलने के लिए समय मांगा है. रामदास आठवले ने महायुति को आगाह करते हुए कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं. उन्होंने कहा, "एक तरफ कांग्रेस और प्रकाश आंबेडकर साथ आ रहे हैं, दूसरी तरफ ठाकरे बंधु एक मंच पर हैं. ऐसे माहौल में महायुति हमें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती. हमारा अपमान करना सही नहीं होगा.”

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे अब भी सकारात्मक हैं और उम्मीद करते हैं कि महायुति उन्हें सम्मानजनक हिस्सेदारी देगी. सीटों के साथ-साथ आठवले ने महायुति सरकार से बीएमसी में उपमहापौर पद की भी मांग की है. उनका कहना है कि गठबंधन में उनकी पार्टी की भूमिका को देखते हुए यह मांग जायज़ है.

ये भी पढ़ें: 207 पर बनी बात, 20 पर खींचतान जारी... BMC चुनाव के लिए महायुति में सीट बंटवारे का ये है फॉर्मूला

Latest and Breaking News on NDTV
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी का डैमेज कंट्रोल देखने को मिला. दिलचस्प घटनाक्रम तब देखने को मिला जब रामदास आठवले की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही बीजेपी नेता प्रविण दरेकर मौके पर पहुंचे. दरेकर ने बताया कि उन्हें स्वयं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भेजा है. प्रविण दरेकर ने आठवले को आश्वस्त करते हुए कहा, “चर्चाएं अभी चल रही हैं. आदरणीय आठवले जी को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी, इसका हम पूरा ध्यान रखेंगे.”

बीएमसी चुनाव से ठीक पहले महायुति के भीतर यह असंतोष विपक्ष के लिए मौका बन सकता है. ऐसे समय में जब विपक्षी खेमे में नए समीकरण बन रहे हैं, महायुति के लिए अपने सभी सहयोगियों को साथ रखना रणनीतिक रूप से बेहद ज़रूरी माना जा रहा है. अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री फडणवीस और महायुति नेतृत्व के अगले कदम पर टिकी हैं कि क्या आठवले की नाराज़गी दूर होगी या गठबंधन की राह और कठिन होगी?

ये भी पढ़ें: BMC चुनाव से पहले शिवसैनिकों के सामने उद्धव ने माना- अब अस्तित्व की लड़ाई है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com