विज्ञापन
This Article is From May 13, 2016

बम की धमकी के बाद अमेरिकी प्रेजिडेंशियल एयरबेस कुछ वक्त के लिए किया गया बंद

बम की धमकी के बाद अमेरिकी प्रेजिडेंशियल एयरबेस कुछ वक्त के लिए किया गया बंद
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान 'एयरफोर्स वन' के सैन्य एयरबेस 'ज्वाइंट बेस एंड्रयूज' में एक महिला के अपने पास बम रखे होने के दावे के बाद एयरबेस को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया।

एयरबेस अधिकारियों ने गुरुवार को ट्विटर पर बताया, "शाम करीब सवा पांच बजे एक महिला जेबीए के आगंतुक नियंत्रण केंद्र पहुंची और उसने दावा किया कि उसके सीने पर बम लगा हुआ है..." उन्होंने कहा, "आपातकर्मियों ने वहां पहुंचकर महिला को पकड़ लिया... बहरहाल, बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर कोई विस्फोटक नहीं मिला..."
 
एयरबेस ने बताया कि आपातकर्मी अभी भी इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं और उन्होंने वहां के निवासियों एवं कर्मियों को इलाके में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है।

वाशिंगटन डीसी से करीब 15 मील दक्षिण पूर्व में स्थित एंड्रयूज का इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रपति, विदेशमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों के लिए किया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com