वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान 'एयरफोर्स वन' के सैन्य एयरबेस 'ज्वाइंट बेस एंड्रयूज' में एक महिला के अपने पास बम रखे होने के दावे के बाद एयरबेस को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया।
एयरबेस अधिकारियों ने गुरुवार को ट्विटर पर बताया, "शाम करीब सवा पांच बजे एक महिला जेबीए के आगंतुक नियंत्रण केंद्र पहुंची और उसने दावा किया कि उसके सीने पर बम लगा हुआ है..." उन्होंने कहा, "आपातकर्मियों ने वहां पहुंचकर महिला को पकड़ लिया... बहरहाल, बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर कोई विस्फोटक नहीं मिला..."
एयरबेस ने बताया कि आपातकर्मी अभी भी इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं और उन्होंने वहां के निवासियों एवं कर्मियों को इलाके में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है।
वाशिंगटन डीसी से करीब 15 मील दक्षिण पूर्व में स्थित एंड्रयूज का इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रपति, विदेशमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों के लिए किया जाता है।
एयरबेस अधिकारियों ने गुरुवार को ट्विटर पर बताया, "शाम करीब सवा पांच बजे एक महिला जेबीए के आगंतुक नियंत्रण केंद्र पहुंची और उसने दावा किया कि उसके सीने पर बम लगा हुआ है..." उन्होंने कहा, "आपातकर्मियों ने वहां पहुंचकर महिला को पकड़ लिया... बहरहाल, बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर कोई विस्फोटक नहीं मिला..."
At approximately 5:15 p.m. today, a woman walked into the Visitor Control Center on JBA and claimed to have a bomb strapped to her chest.
— Joint Base Andrews (@AndrewsAirForce) May 12, 2016
एयरबेस ने बताया कि आपातकर्मी अभी भी इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं और उन्होंने वहां के निवासियों एवं कर्मियों को इलाके में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है।
वाशिंगटन डीसी से करीब 15 मील दक्षिण पूर्व में स्थित एंड्रयूज का इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रपति, विदेशमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों के लिए किया जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ज्वाइंट बेस एंड्रयूज, अमेरिकी राष्ट्रपति एयरबेस, एयरफोर्स वन, बम की धमकी, Joint Base Andrews, US Presidential Air Base, Air Force One, Bomb Threat