विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2014

अमेरिका में चक्रवात से 35 की मौत, बिजली आपूर्ति ठप

वाशिंगटन:

दक्षिणी और मध्य अमेरिका में आए चक्रवात से 35 लोगों की मौत हो गई है। हजारों लोग बिजली से वंचित हो गए हैं। मौसमविदों ने पूर्वी अमेरिका में भी चक्रवात के खतरे की आशंका जताई है।

नेशनल वेदर सर्विस के स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने मंगलवार रात कहा कि चक्रवात अभी टला नहीं है। दक्षिण और पूर्वी तटों पर अब भी भारी ओलावृष्टि, तूफान और बाढ़ की आशंकाए बनी हुई हैं।

चैनल के मुताबिक, मिसिसिपी और अलबामा पर फिर से खतरा मंडरा रहा है। सोमवार को इन स्थानों पर टोरनैडो से काफी तबाही हुई थी और मिसिसिपी, अलबामा तथा टेनेसी में कम से कम 17 लोगों की जानें गईं।

दक्षिण अमेरिका में सोमवार को टोरनैडो के कारण कई मकानों व व्यवसायिक भवनों को क्षति पहुंची और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उधर, अर्कानसास, ओक्लाहोमा और आईओवा में चक्रवात के कारण शनिवार से 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

मिसिसिपी एमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के मुताबिक, लुईसविले और मिसिसिपी में अब भी राहत कार्य और खोज अभियान जारी हैं।

इस बीच स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने अनुमान व्यक्त किया है कि चक्रवात अब फ्लोरिडा, जॉर्जिया और कैरोलिनास की तरफ बढ़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिका में तूफान, US, US Storms
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com