विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2015

आतंकवाद से मुकाबले के लिए कोशिशें तेज करे पाकिस्तान : यूएन प्रमुख

आतंकवाद से मुकाबले के लिए कोशिशें तेज करे पाकिस्तान : यूएन प्रमुख
बान की मून की फाइल तस्वीर
संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान में एक शिया मस्जिद में हुए भीषण बम विस्फोट की निंदा करते हुए देश से धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने एवं आतंकवाद से मुकाबले के लिए प्रयासों में तेजी लाने का आह्वान किया है।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में बान की मून ने कहा कि धार्मिक मान्यता के आधार पर लोगों को निशाना बनाने के इस तरह के कृत्य से वह स्तब्ध हैं।

बान की मून ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शुक्रवार को एक शिया मस्जिद में किए गए बम विस्फोट की घटना की निंदा की। विस्फोट में नमाज के लिए आए कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई। महासचिव ने पाकिस्तान में धार्मिक और मूल निवासी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने एवं हर तरह के आतंकवाद से मुकाबले के लिए कोशिशों में तेजी लाने का आह्वान किया। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और पाकिस्तान की सरकार के प्रति सहानुभूति जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में आतंकवाद, पाकिस्तान में विस्फोट, संयुक्त राष्ट्र, बान की मून, Pakistan Terrorism, Pakistan Blast, Uninted Nations, Ban Ki-Moon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com