विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

चीन में निदा तूफान का कहर : 495,000 लोग प्रभावित, करीब 37 हजार लोग हुए विस्‍थापित

चीन में निदा तूफान का कहर : 495,000 लोग प्रभावित, करीब 37 हजार लोग हुए विस्‍थापित
बीजिंग: दक्षिण चीन में निदा तूफान से कुल 495,000 लोग प्रभावित हुए हैं। नागरिक मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

निदा तूफान से गुआंगदोंग, गुआंगशी, गुईझू, हुनान तथा युन्नान सहित पांच प्रांत प्रभावित हैं, जिसके कारण 37,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। एमसीए के मुताबिक, कुल 2,100 लोगों को रहने के लिए आपात मदद की जरूरत है।

एमसीए के मुताबिक, तूफान के कारण 300 से अधिक मकान पूरी तरह बर्बाद हो गए, जबकि 2,400 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। तूफान से 19,600 हेक्टेयर भूमि में लगी फसल बर्बाद हो गई, जिसके कारण 51 करोड़ युआन (7.69 करोड़ डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ है।

निदा तूफान मंगलवार तड़के शेनझेन व गुआंगदोंग प्रांत में पहुंचा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण चीन, निदा तूफान, गुआंगदोंग प्रांत, शेनझेन, चीन, China, South China, Nida Storm, Guangdong Province, Shenzhen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com