विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

जर्मनी में दो ट्रेनों की टक्कर में 8 की मौत, 100 अन्य घायल : पुलिस

जर्मनी में दो ट्रेनों की टक्कर में 8 की मौत, 100 अन्य घायल : पुलिस
बाद एबलिंग (जर्मनी): दक्षिण जर्मनी में दो यात्री ट्रेनों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना जर्मनी में कुछ सालों में हुई सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है। बाद एबलिंग के वन क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त डिब्बे में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए सैकड़ों बचावकर्मी दुर्घटनास्थल पर भेजे गए। बाद एबलिंग नगर म्युनिख से करीब 60 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है। इस दुर्घटना में कई डिब्बे पलट गए।

55 घायलों की हालत गंभीर
पुलिस प्रवक्ता जुआर्गेन तेईमियर ने कहा, दोनों ट्रेनों की टक्कर में आठ व्यक्तियों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि करीब 100 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 55 की हालत गंभीर है। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता मार्टिन विंकलर ने इससे पहले दुर्घटना में चार लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी। यद्यपि बाद में बचावकर्मियों को क्षतिग्रस्त ट्रेन के डिब्बों से चार और शव मिले।

बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर भी लगाए गए
फ्रांसीसी समूह ट्रांसदेव की सहायक एवं क्षेत्रीय रेल कंपनी मेरिडियन ने एक बयान में कहा, यह दुखद हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे रोसेनहाएम और होल्जसेन के बीच स्थित सिंगल ट्रैक रूट पर हुआ। दक्षिणी प्रांत बावरिया के पुलिस अधिकारी रेनर स्कार्फ ने कहा कि दुर्घटना की भीषणता को देखते हुए हमारा मानना है कि दो क्षेत्रीय ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। पुलिस ने ट्वीट किया कि ग्रामीण क्षेत्र स्थित इस दुर्घटनास्थल पर आपात सेवाओं के सैकड़ों कर्मी पहुंच गए हैं। समाचार चैनल 'एनटीवी' ने बताया कि पास के ऑस्ट्रिया से भी मौके पर बचाच कर्मी पहुंचे हैं।

आधा दर्जन हेलीकॉप्टरों को भी बचाव के काम में लगाया गया है। टीवी फुटेज में हेलीकॉप्टरों को जंगल के बाहर इंतजार करते दिखाया गया है। बचावकर्मी घायलों को स्ट्रेचरों पर बाहर लेकर आ रहे हैं। रेल मार्ग के साथ ही दो स्थानीय सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

रेल मार्ग पर ट्रेनें संचालित करने वाले बवारियन रेल कंपनी बीओबी के प्रमुख बर्नार्ड रोसेनबुक ने कहा, यह दुर्घटना हमारे लिए एक बहुत बड़ा झटका है। हम यात्रियों, उनके रिश्तेदारों एवं हमारे कर्मचारियों की मदद के लिए सभी संभव कदम उठाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Germany, जर्मनी, जर्मनी में ट्रेन हादसा, Germany Train Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com