विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

सिडनी : स्कूल की कक्षा में घुसी कार, दो बच्चों की मौत

अधिकारियों ने कहा कि हादसे के वक्त कक्षा में मौजूद 19 से अधिक बच्चों की चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की.

सिडनी : स्कूल की कक्षा में घुसी कार, दो बच्चों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
सिडनी: सिडनी में मंगलवार को एक कार के प्राथमिक स्कूल की एक कक्षा में घुसने से आठ साल के दो बच्चों की मौत हो गई. बीबीसी की खबर के मुताबिक, ग्रीनएकर के उपनगर में बंकसिया रोड पब्लिक स्कूल में हुए इस हादसे में तीन लड़कियां भी घायल हुई हैं. अधिकारियों ने कहा कि हादसे के वक्त कक्षा में मौजूद 19 से अधिक बच्चों की चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की. कार चालक 52 वर्षीय महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. अधिकारियों ने कहा उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि यह घटना जान बूझकर की गई है. यह हादसा लग रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Car