विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

ट्विटर पर ट्रोलिंग करने वालों की आएगी शामत, जोड़े जाएंगे नए फीचर्स

ट्विटर पर ट्रोलिंग करने वालों की आएगी शामत, जोड़े जाएंगे नए फीचर्स
ट्विटर पर लोगों को 'परेशान' करने वालों पर लगाम लगाने की तैयारी की जा रही है (प्रतीकात्मक चित्र)
न्यूयॉर्क: सोशल मीडिया साइट ट्विटर अपने मंच के जरिये लोगों को 'परेशान' करने वालों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है. इसके तहत वह कुछ और टूल्स जोड़ेगी. कंपनी ने तीन सप्ताह में दूसरी बार इस तरह की घोषणा की है. कंपनी अपने मंच से 'निंदात्मक सामग्री' हटाने के लिए नए उपाय लागू कर रही है.

उल्लेखनीय है कि ट्विटर की इस बात की आलोचना होती रही है कि उसने इस दिशा में कुछ कदम नहीं उठाया है और लोग उसकी सेवा का इस्तेमाल दूसरों को परेशान करने आदि के लिए करते हैं. नई पहल के तहत कंपनी अपनी ओर से ही उन एकाउंटधारकों को चिन्हित करेगी जो 'गलत व्यवहार' में संलिप्त पाए जाते हैं.

ऐसे यूजर्स के लिए एकाउंट के फंक्शन एक निश्चित अवधि के लिए सीमित कर दिए जाएंगे और वे सिर्फ अपने फॉलोवर्स को ही देख पाएंगे. इसके अलावा ट्रोल को रोकने के लिए इस तरह के फिल्टर लगाए जाएंगे, जिससे यूजर्स कुछ खास ट्विटर एकाउंट्स से केवल अपनी पसंद की सामग्री ही देख सकेंगे. इसके साथ ही यह ऑप्शन भी रहेगा कि यूजर किसी खास की-वर्ड, मुहावरे या पूरी बातचीत से जुड़े ट्वीट को म्यूट कर सके. (इनपुट Associated Press से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विटर, Twitter, ट्रोलिंग, Trolling, सोशल मीडिया, Social Media