विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

ISIS को एक और झटका, सीरियाई सेना ने पल्‍मायरा शहर पर पूर्ण रूप से कब्‍जा किया

ISIS को एक और झटका, सीरियाई सेना ने पल्‍मायरा शहर पर पूर्ण रूप से कब्‍जा किया
फाइल फोटो...
दमिश्क: सीरियाई सेना ने मध्य सीरिया के प्राचीन ऐतिहासिक शहर पल्मायरा पर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ कई दिनों के संघर्ष के बाद शहर को एक बार फिर अपने कब्जे में ले लिया।

सीरियाई सेना और इसके संबद्ध लड़ाकों ने पल्मायरा में आईएस के आखिरी ठिकाने को भी ध्वस्त कर दिया और अब वह शहर में विस्फोटकों की तलाशी के अभियान में लगी हुई है।

मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, पल्मायरा में हाल ही में हुए संघर्षों में आईएस के 400 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।

इस संबंध में रविवार को एक जांच समिति की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। पल्मायरा पर कब्जा जमाने के लिए तीन सप्ताह तक चले सैन्य अभियान को रूस और शिया लड़ाकों का समर्थन प्राप्त है। इस दौरान सीरियाई सेना के 180 जवान मारे गए हैं।

सेना के जनरल कमांड ने कहा कि पल्मायरा में आईएस की हार उसके पतन की शुरुआत है। सेना ने कहा, 'पल्मायरा पर दोबारा कब्जा करना आईएस आतंकवादियों के लिए बड़ा झटका है। यह संगठन के लिए काफी घातक है और उसके पतन की शुरुआत है।'

एक सैन्य सूत्र ने कहा कि सीरियाई सेना के भारी हमले और बमबारी के बीच आईएस ने शहर से पीछे हटना शुरू कर दिया है। सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि आईएस के लड़ाके होम्स के सुखेनाह शहर से पीछे हट गए हैं।

उन्होंने बताया कि पल्मायरा में विस्फोटक लगे हुए हैं और बम निरोधक दस्तों ने विस्फोटकों को निरस्त करना शुरू कर दिया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएसआईएस, सीरिया, सीरियाई सेना, पल्‍मायरा, ISIS, Syria, Syrian Army, City Of Palmyra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com