विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

पाकिस्तान में सैन्य ठिकाने पर आत्मघाती हमला, सात घायल

पाकिस्तान में सैन्य ठिकाने पर आत्मघाती हमला, सात घायल
पाकिस्तानी सैनिकों की फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सेना के एक ठिकाने के प्रवेश द्वार पर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को उड़ा दिया, जिससे एक बच्चे के अलावा कम से कम छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

बलूचिस्तान के गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने कहा कि इस घटना में एक बच्चे और छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।  घायल सैनिकों में से एक की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि हमले में देशी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। यह हमला झोब कैंट इलाके में हुआ। अधिकारियों ने कहा कि हमले के समय परिसर के निकट एक मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ी जा रही थी।

इस महीने की शुरुआत में एक आत्मघाती हमलावर ने क्वेटा के उपनगरीय इलाके में एक पोलियो सेंटर के बाहर खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 12 पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, बलूचिस्तान, आतंकी हमला, Pakistan, Baloochistan, Terror Attack