नई दिल्ली:
फ्लोरिडा में केप कैनेवरन से लॉन्च के कुछ ही मिनट बाद फैल्कन 9 रॉकेट में विस्फोट हो गया।
नासा टीवी की इस तस्वीर में रॉकेट फटता हुआ दिख रहा है।
स्पेसएक्स का लाइव वेबकास्ट लॉन्च के दो मिनट 19 सेकेंट बाद बंद हो गया।
समुद्री मंच पर रॉकेट को लैंड कराने का स्पेस एक्स कंपनी का यह दूसरा प्रयास था। कंपनी तीसरी कोशिश करने की योजना में है।
यह स्पेसएक्स रॉकेट कार्गो ले जा रहा और इसमें कोई यात्री सवार नहीं था।
नासा टीवी की इस तस्वीर में रॉकेट फटता हुआ दिख रहा है।
स्पेसएक्स का लाइव वेबकास्ट लॉन्च के दो मिनट 19 सेकेंट बाद बंद हो गया।
समुद्री मंच पर रॉकेट को लैंड कराने का स्पेस एक्स कंपनी का यह दूसरा प्रयास था। कंपनी तीसरी कोशिश करने की योजना में है।
यह स्पेसएक्स रॉकेट कार्गो ले जा रहा और इसमें कोई यात्री सवार नहीं था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, फ्लोरिडा, स्पेस-एक्स फैल्कन-9, रॉकेट में विस्फोट, नासा, America, Florida, SpaceX Falcon 9, SpaceX Rocket Explodes, NASA