विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2015

फ्लोरिडा में नासा द्वारा लॉन्च स्पेस रॉकेट कुछ ही मिनट बाद फटा

फ्लोरिडा में नासा द्वारा लॉन्च स्पेस रॉकेट कुछ ही मिनट बाद फटा
मियामी: अमेरिका में फ़्लोरिडा के केप कैनेवरल अंतरिक्ष केंद्र से छोड़े गए एक रॉकेट में उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के बाद धमाका हो गया। यह स्पेस-एक्स फैल्कन-9 रॉकेट था, जिसमें कोई अंतरिक्ष यात्री सवार नहीं था।

यह हादसा रॉकेट लॉन्च होने के लगभग 2 मिनट बाद ही हुआ तब तक रॉकेट काफी ऊंचाई पर पहुंच चुका था। फटते ही रॉकेट कुछ सेकंड में ही आंख से ओझल हो गया। नासा द्वारा किए जा रहे लाइव प्रसारण में साफ देखा जा सकता है कि रॉकेट जल कर कुछ सेकंड में ही खाक हो गया और उसके टुकड़े अटलांटिक महासागर में बिखर गए।

फैल्कन-9 रॉकेट की 19 उड़ानों में से ये पहली विफलता है। कैलिफोर्निया स्थित प्राइवेट यह स्पेस कंपनी हादसे की वजह का पता लगाने का कोशिश कर रही है, क्योंकि उसका कहना है कि रॉकेट के लॉन्च होने तक फैल्कन-9 रॉकेट में सब कुछ ठीक चल रहा था। स्पेस-एक्स को नासा ने हाल ही में अमेरिकी ऐस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक पहुंचाने के लिए हायर किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, फ्लोरिडा, स्पेस-एक्स फैल्कन-9, रॉकेट में विस्फोट, नासा, America, Florida, SpaceX Falcon 9, SpaceX Rocket Explodes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com