विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2017

दक्षिण कोरिया की अपदस्थ राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे गिरफ्तार : अदालत के प्रवक्ता ने बताया

दक्षिण कोरिया की अपदस्थ राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे गिरफ्तार : अदालत के प्रवक्ता ने बताया
पार्क ग्युन हे को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरूपयोग मामले में गिरफ्तार किया गया है... (फाइल फोटो)
सोल: दक्षिण कोरिया की अपदस्थ राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

अदालत के एक प्रवक्ता ने बताया कि पार्क को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरूपयोग मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसी मामले की वजह से पार्क को राष्ट्रपति पद से भी बर्खास्‍त किया गया था.

सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रिश्वत लेने, अधिकारों का दुरूपयोग करने, बलप्रयोग और गोपनीय सरकारी जानकारियां लीक करने के आरोप में पार्क के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. कल उनके मामले की सुनवाई हुई थी.

इससे पूर्व बीते सप्‍ताह ही पार्क ग्युन-हे से अभियोजकों ने भ्रष्टाचार एवं सत्ता के दुरुपयोग के मामले में 14 घंटे तक पूछताछ की थी. भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ही उन्हें सत्ता से बेदखल किया गया था. समाचार एजेंसी योनहैप के अनुसार, पूछताछ के दौरान पार्क ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया था. (इनपुट एएफपी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com