विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

दक्षिण कोरियाई नौसेना ने चेतावनी के लिए उत्तर कोरिया के पोत पर दागीं गोलियां

दक्षिण कोरियाई नौसेना ने चेतावनी के लिए उत्तर कोरिया के पोत पर दागीं गोलियां
इस चेतावनी फाइरिंग से एक दिन पहले ही उ. कोरिया ने किया था रॉकेट लॉन्च
सोल: दक्षिण कोरिया की नौसेना ने विवादित समुद्री सीमा में घुसी उत्तर कोरिया की एक गश्ती नौका पर आज चेतावनी के तहत गोलियां दागीं। दक्षिण कोरिया की इस कार्रवाई से महज एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण किया था, जिससे तनाव बढ़ा हुआ है।

सोल में रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया के पोत ने पीला सागर सीमा को कल स्थानीय समायानुसार सुबह सात बजे से ठीक पहले पार किया। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दक्षिण कोरियाई नौसेना की ओर से चेतावनी के तहत गोलियां दागी जाने के तुरंत बाद उस पोत से वापस जवाबी कार्रवाई की गई।’’ दोनों कोरियाई देशों के बीच की वास्तविक समुद्री सीमा रेखा- नॉदर्न लिमिट लाइन-को प्योंगयांग मान्यता नहीं देता। उसका कहना है कि इस सीमा रेखा को अमेरिकी नेतृत्व वाले संयुक्त राष्ट्र के बलों ने वर्ष 1950-53 के कोरियाई युद्ध के बाद एकपक्षीय तरीके से खींच दिया था।

दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के द्वारा घुसपैठ किए जाने की शिकायतें करते रहे हैं। वर्ष 1999, 2002 और 2009 में दोनों के बीच सीमित नौसैन्य झड़पें होती रही हैं। सोमवार की घुसपैठ जैसी घटना आम है और ये बमुश्किल ही गंभीर रूप लेती हैं।

हालांकि रविवार के रॉकेट प्रक्षेपण के बाद से दक्षिण कोरिया बेहद अलर्ट है। सोल का कहना है कि यह रॉकेट प्रक्षेपण दरअसल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण था। रविवार के इस प्रक्षेपण और पिछले माह किए गए परमाणु परीक्षण के बाद से दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क गुन हे ने उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी अन्य उकसावे को लेकर सतर्कता बढ़ाने का आह्वान किया है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, मिसाइल परीक्षण, संयुक्त राष्ट्र, North Korea, South Korea, Missile Testing, UNO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com