विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2023

योगा क्लास में लेटे लोगों को देख शख्स ने समझा 'मास किलिंग', यूके पुलिस को दी सूचना 

पुलिस ने कहा, "किसी ने मास किलिंग की सूचना दी थी, जिसके बाद वे वेधशाला की ओर जा रहे थे, उन्होंने कई लोगों को फर्श पर लेटे हुए देखा था, जो वास्तव में ध्यान में योग कक्षा थी".

योगा क्लास में लेटे लोगों को देख शख्स ने समझा 'मास किलिंग', यूके पुलिस को दी सूचना 
एक शख्स ने चिंतित होने के बाद बुधवार रात को सूचना दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लंदन:

आम शख्स ने लोगों को फर्श पर लेटे हुए देखा और "मास किलिंग" की सूचना दी, जिसके बाद ब्रिटेन पुलिस ने मध्य इंग्लैंड में एक योगा क्लास पर कार्रवाई की.अधिकारी कार के सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंचे और पाया कि कक्षा के सदस्य चुपचाप मेडिटेशन कर रहे थे.

चैपल सेंट लियोनार्ड्स में उत्तरी सागर वेधशाला के अंदर सीसाइड कैफे ने कहा कि एक शख्स ने चिंतित होने के बाद बुधवार रात को सूचना दी. 

एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया, "अगर किसी ने कल रात 9.30 बजे चैपल सेंट लियोनार्ड्स में बड़े पैमाने पर पुलिस सायरन सुना है तो कृपया आश्वस्त रहें."

पुलिस ने कहा, "किसी ने मास किलिंग की सूचना दी थी, जिसके बाद वे वेधशाला की ओर जा रहे थे, उन्होंने कई लोगों को फर्श पर लेटे हुए देखा था, जो वास्तव में ध्यान में योग कक्षा थी".

कैफे नियमित रूप से शाम को योग कक्षाएं आयोजित करता है. इसमें कहा गया, "हम किसी पागल पंथ या पागल क्लब का हिस्सा नहीं हैं." नवीनतम लिंकनशायर पुलिस ने पुष्टि की कि कॉल "अच्छे इरादे से" की गई थी.

यह भी पढ़ें -
-- जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, कई इलाकों में यातायात पर पाबंदी
-- बंगाल, झारखंड और त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com