विज्ञापन

'ऑपरेशन सिंदूर' ने भारतीय वायु सेना की क्षमताओं को... पाकिस्तान पर यूके के विश्लेषक ने क्या कहा?

किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर डॉ. वाल्टर लैडविग ने अपने विश्लेषण में कहा है कि भारत की सैन्य कार्रवाई, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के नाम से जाना जाता है, का उद्देश्य आतंकवादियों को दंडित करना था, न कि पाकिस्तान के साथ व्यापक संघर्ष भड़काना.

'ऑपरेशन सिंदूर' ने भारतीय वायु सेना की क्षमताओं को... पाकिस्तान पर यूके के विश्लेषक ने क्या कहा?

किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर डॉ. वाल्टर लैडविग ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल की सैन्य कार्रवाई, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के नाम से जाना जाता है, दो परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच लगातार हमलों और जवाबी हमलों का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, जिससे वैश्विक तनाव पैदा हो गया है.

किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर डॉ. वाल्टर लैडविग ने अपने विश्लेषण में कहा है कि भारत की सैन्य कार्रवाई, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के नाम से जाना जाता है, का उद्देश्य आतंकवादियों को दंडित करना था, न कि पाकिस्तान के साथ व्यापक संघर्ष भड़काना. लैडविग ने अपने लेख 'कैलिब्रेटेड फोर्स: ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय प्रतिरोध का भविष्य' में कहा है कि भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई में संयम बरता और इसका उद्देश्य आतंकवादियों को सबक सिखाना था.

किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर डॉ. वाल्टर लैडविग ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं को प्रदर्शित किया है, जिन्हें पिछले दशक में विकसित किया गया था. उन्होंने कहा कि परमाणु युग में यह एक अनोखा उदाहरण है जहां दो परमाणु हथियार संपन्न देशों ने इस तरह के पारस्परिक हवाई हमलों में भाग लिया है. लैडविग ने कहा कि यह ऑपरेशन भारतीय वायु सेना की सटीक हमले करने की क्षमता और रणनीतिक योजना का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.

प्रोफेसर डॉ. वाल्टर लैडविग ने कहा, "पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में किए गए बालाकोट हवाई हमले एक निर्णायक क्षण थे. यह बहुत ही सुनियोजित और सुनियोजित था. हमारे पास ऐसा उदाहरण नहीं है, सिवाय 1960 के दशक के अंत में रूस और चीन के बीच हुए संघर्ष के, जो जमीन पर था. लेकिन यह एक नया क्षेत्र है, जहां दो परमाणु हथियार संपन्न देशों ने पारस्परिक हवाई हमलों में भाग लिया है, और आने वाले दशकों में इसका अध्ययन किया जाएगा."

वाल्टर लैडविग ने पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे पर सटीक हमलों के लिए भारत सरकार की नीतियों को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, "मैं इसे सरकार की नीतियों में बदलाव के रूप में देखता हूं. अगर हम 2016 में वापस जाएं, जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तो इस तरह के सीमा पार छापे अतीत में भी हुए हैं, लेकिन उन्हें कभी प्रचारित नहीं किया गया और न ही इतना सार्वजनिक किया गया."

6 और 7 मई की मध्य रात्रि को भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए और बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के एक छाया समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी.

पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जवाब दिया, जिसके बाद दोनों देशों ने तीन रातों तक हमले और जवाबी हमले किए. हालांकि, 10 मई को भारत और पाकिस्तान ने शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई, जिससे तनाव में कुछ कमी आई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com