विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

VIDEO : PM मोदी के स्वागत में 'तिरंगा' के रंगों से जगमगाए सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस

ओपेरा हाउस सिडनी का सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है. यह एक बहुउद्देशीय प्रदर्शन कला प्रतिष्ठान है.

VIDEO : PM मोदी के स्वागत में 'तिरंगा' के रंगों से जगमगाए सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस
सिडनी हार्बर ब्रिज दुनिया के सबसे बड़े स्टील निर्मित चाप सेतु (आर्क ब्रिज) के तौर पर प्रसिद्ध है.
सिडनी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस को भारतीय तिरंगे के रंगों से जगमगाया गया. पीएम मोदी ने बुधवार को इन प्रतिष्ठित ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया. इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज भी थे.

सिडनी हार्बर ब्रिज दुनिया के सबसे बड़े स्टील निर्मित चाप सेतु (आर्क ब्रिज) के तौर पर प्रसिद्ध है. यह सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट से नॉर्थ शोर तक फैला हुआ पुल है. यह सिडनी ओपेरा हाउस और सिडनी हार्बर ब्रिज के आसपास के क्षेत्र का शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है.

ओपेरा हाउस सिडनी का सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है. यह एक बहुउद्देशीय प्रदर्शन कला प्रतिष्ठान है. भवन में रेस्तरां और एक पेशेवर रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी है. 2007 में ओपेरा हाउस को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया गया था.

k4nq9dno

इन दोनों स्थलों को भारत के राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से जगमग किए जाने से एक दिन पहले मंगलवार रात वेस्टर्न सिडनी में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में मोदी का भव्य स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में 21 हजार लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मोदी के साथ अल्बनीज भी थे. 

पीएम मोदी और अल्बनीज ने द्विपक्षीय चर्चा के लिए बुधवार को सिडनी में मुलाकात भी की जिससे दोनों देशों के बीच मित्रता और प्रगाढ़ हुई.

ये भी पढ़ें :-

सिडनी में भारतीयों से बोले पीएम मोदी- दुनिया की सबसे बड़ी युवा टैलेंट फैक्ट्री है भारत

तिरंगे लहराते, नाचते-गाते अप्रवासियों ने चार्टर्ड फ्लाइट से सिडनी पहुंचकर की PM नरेंद्र मोदी की अगवानी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com