विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 23, 2023

तिरंगे लहराते, नाचते-गाते अप्रवासियों ने चार्टर्ड फ्लाइट से सिडनी पहुंचकर की PM नरेंद्र मोदी की अगवानी

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बयान में कहा, ऑस्ट्रेलिया के बहु-सांस्कृतिक समुदाय के मुख्य हिस्से डायनमिक भारतीय समुदाय का जश्न मनाने के लिए सिडनी का कार्यक्रम IADF द्वारा आयोजित किया जा रहा है. IADF के सह-संस्थापक डॉ अमित सरवल ने कहा, "काफी लोग कार्यक्रम स्थल के बाहर भी जमा हैं, और वे वहीं से PM नरेंद्र मोदी की हौसलाअफ़ज़ाई करेंगे..."

Read Time: 2 mins
तिरंगे लहराते, नाचते-गाते अप्रवासियों ने चार्टर्ड फ्लाइट से सिडनी पहुंचकर की PM नरेंद्र मोदी की अगवानी
सिडनी में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन IADF के तत्वावधान में किया गया है...
सिडनी:

ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी में मंगलवार सुबह आयोजित होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए भारतीय मूल के लगभग 170 लोग चार्टर्ड फ्लाइट लेकर मेलबर्न से पहुंचे हैं. इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायसपोरा फाउंडेशन (IADF) के सदस्यों ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की थीम वाली पगड़ियां पहनी थीं और तिरंगे लहरा भी रहे थे. ये सभी लोग नाचते-नाचते विमान में सवार हुए, और प्रधानमंत्री के समर्थकों ने फ्लाइट का नाम भी 'मोदी एयरवेज़' रखा है.

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बयान में कहा, ऑस्ट्रेलिया के बहु-सांस्कृतिक समुदाय के मुख्य हिस्से डायनमिक भारतीय समुदाय का जश्न मनाने के लिए सिडनी का कार्यक्रम IADF द्वारा आयोजित किया जा रहा है. IADF के सह-संस्थापक डॉ अमित सरवल ने कहा, "काफी लोग कार्यक्रम स्थल के बाहर भी जमा हैं, और वे वहीं से PM नरेंद्र मोदी की हौसलाअफ़ज़ाई करेंगे..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सिडनी में ही अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज़ से मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपने समकक्ष जेम्स मरापे से बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों का जायज़ा लिया. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) शिखर सम्मेलन की सह-मेज़बानी की.

PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान से अपने तीन देशों के दौरे की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण के बाद जी-7 शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री किशिदा और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज़ ने भी हिरोशिमा में तीसरे इन-पर्सन QUAD शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा अमेरिकी ऋण सीमा बढ़ाने पर चल रही बातचीत के बीच ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा स्थगित करने के बाद QUAD बैठक को हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान स्थानांतरित कर दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Explainer : जम्मू में क्यों बढ़ रहे हैं आतंकी हमले? पैटर्न में क्या दिख रहा बदलाव?
तिरंगे लहराते, नाचते-गाते अप्रवासियों ने चार्टर्ड फ्लाइट से सिडनी पहुंचकर की PM नरेंद्र मोदी की अगवानी
अब माननीय हुए भिंडरावाला के भक्त अमृतपाल,जानें खालिस्तान से लेकर संसद में शपथ तक का सफर
Next Article
अब माननीय हुए भिंडरावाला के भक्त अमृतपाल,जानें खालिस्तान से लेकर संसद में शपथ तक का सफर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;