लंदन:
ब्रिटेन में एक भारतीय पत्रकार को सर्वसम्मति से लाफ्टन शहर का उपमहापौर निर्वाचित किया गया है। इसकी घोषणा गुरुवार की गई। घोषणा में कहा गया है, 'काउंसिलर फिलीप अब्राहम को सर्वसम्मति से लाफ्टन शहर का उपमहापौर निर्वाचित किया गया है।'
नवनिर्वाचित महापौर काउंसिलर कारोल डेविस ने फिलिप अब्राहम को उपमहापौर का बैच प्रदान किया। उपमहापौर ही आम तौर पर अगले साल महापौर बनता है।
केरल से आने वाले पत्रकार अब्राहम ने लाफ्टन टाउन काउंसिल के लिए 2012 का चुनाव जीता था। लाफ्टन एस्सेक्स के एप्पिंग वन जिले का सुनहरा शहर है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
नवनिर्वाचित महापौर काउंसिलर कारोल डेविस ने फिलिप अब्राहम को उपमहापौर का बैच प्रदान किया। उपमहापौर ही आम तौर पर अगले साल महापौर बनता है।
केरल से आने वाले पत्रकार अब्राहम ने लाफ्टन टाउन काउंसिल के लिए 2012 का चुनाव जीता था। लाफ्टन एस्सेक्स के एप्पिंग वन जिले का सुनहरा शहर है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन, लाफ्टन, लाफ्टन का उपमहापौर, फिलिप अब्राहम, Britain, Loughton, Deputy Mayor Of Loughton, Philip Abraham