विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

नवाज शरीफ को पीएमएल-एन प्रमुख पद से हटाने संबंधी विधेयक नामंजूर

शरीफ को पिछले महीने पीएमएल-एन का प्रमुख फिर से निर्वाचित किया गया था. इसी साल 28 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में अयोग्य ठहरा दिया था.

नवाज शरीफ को पीएमएल-एन प्रमुख पद से हटाने संबंधी विधेयक नामंजूर
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद ने विपक्ष के उस विधेयक को नामंजूर कर दिया है जो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्तारूढ़ पीएमएल-एन प्रमुख पद से हटाने के मकसद से लाया गया था. शरीफ को पिछले महीने पीएमएल-एन का प्रमुख फिर से निर्वाचित किया गया था. इसी साल 28 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में अयोग्य ठहरा दिया था.

यह भी पढ़ें : एक और झटका : नवाज शरीफ और उनके परिवार के लोगों के विदेश जाने पर लग सकता है बैन

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद सैयद नवीद कमर ने हाल ही में पारित निर्वाचन अधिनियम-2017 से धारा 203 हटाने की मांग करते हुए विधेयक पेश किया था. यह अधिनियम बीते सितंबर महीने में पारित किया गया था, जिसका लाभ सीधे शरीफ को मिला. पनामा मामले में अयोग्य ठहराए जाने के बाद शरीफ को पार्टी के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था.

VIDEO :  क्या नवाज शरीफ का राजनैतिक करियर खत्म?


विपक्षी दलों की मांग थी कि पुराने कानून को बहाल करने के लिए संशोधन लाया जाए, जिसमें यह प्रावधान था कि अयोग्य ठहराया गया व्यक्ति किसी राजनीतिक दल का नेतृत्व करने के योग्य नहीं हो सकता. नेशनल असेंबली ने विपक्ष के विधेयक को 98 के मुकाबले 163 मतों से नामंजूर कर दिया. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: