विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

पाकिस्तान के कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा, कट्टरपंथी समूहों का प्रदर्शन खत्म

पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने कट्टरपंथी धार्मिक समूहों के दबाव के आगे झुकते हुए इस्तीफा दे दिया.

पाकिस्तान के कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा, कट्टरपंथी समूहों का प्रदर्शन खत्म
पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शनों में छह लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हो गए थे
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने कट्टरपंथी धार्मिक समूहों के दबाव के आगे झुकते हुए इस्तीफा दे दिया. इसके बाद इस्लामाबाद और कई अन्य शहरों में समूहों ने सोमवार को अपना हिंसक प्रदर्शन बंद कर दिया. हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. प्रधानमंत्री निवास के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि कानून मंत्री ने रविवार रात प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को अपना इस्तीफा भेजा, जिन्होंने उसे स्वीकार कर लिया. हामिद के इस्तीफे के बाद प्रदर्शन खत्म करने की राह की बाधाएं दूर हो गई. प्रदर्शनकारी निर्वाचन कानून 2017 से जुड़े हलफनामे में 'खत्म-ए-नबुव्वत' संबंधी एक कानून में हुए बदलावों के लिए कानून मंत्री को जिम्मेदार बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के बाद भड़की हिंसा में 6 की मौत, 200 से अधिक घायल

देश भर में कट्टरपंथी धार्मिक संगठनों से ताल्लुक रखने वाले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद हामिद ने इस्तीफा दिया है. प्रदर्शन की वजह से तीन सप्ताह तक राष्ट्रीय राजधानी में गतिविधियां ठप रहीं. तहरीक-ए-खत्म-ए-नबुव्वत, तहरीक-ए-लबाइक या रसूल अल्लाह (टीएलवाई) और सुन्नी तहरीक पाकिस्तान (एसटी) धार्मिक समूहों ने तीन सप्ताह पहले प्रदर्शन शुरू किया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य मांगों को स्वीकार कर लिए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रर्दशन बंद करने का आह्वान किया. कानून में किया गया संशोधन पहले ही वापस लिया जा चुका है.

समझौते और हामिद के इस्तीफे के बाद टीएलवाई प्रमुख खादिम हुसैन रिजवी ने देश भर में अपने अनुयायियों को धरना खत्म कर अपने घर लौटने का आदेश दिया. फैजाबाद में उन्होंने कहा, 'सेना प्रमुख से आश्वासन मिलने और सरकार से समझौता होने के बाद कानून मंत्री ने इस्तीफा दे दिया.' यहां पर वह अपने 2000 से ज्यादा समर्थकों के साथ पिछले तीन सप्ताह से धरने पर बैठे हुए थे.

VIDEO : पाकिस्तान में सैनिक शासन की आहट?
बहरहाल, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शौकज अजीज सिद्दीकी ने प्रदर्शन खत्म करने के लिए सेना को ‘मध्यस्थ’ की भूमिका सौंपे जाने पर सरकार और शक्तिशाली फौज की आलोचना की. जज ने आंतरिक मंत्री एहसान इकबाल से कहा, 'अदालत ने सरकार को सड़क से धरना खत्म करने को कहा था प्रदर्शनकारियों से समझौता करने के लिए नहीं. आपने तो सरेंडर कर दिया.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: