
प्रतीकात्मक तस्वीर
लाहौर:
पाकिस्तान के विवादास्पद ईश निंदा कानूनों में बदलाव की मांग करने वाले पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की हत्या के दोषी मुमताज कादरी को रावलपिंडी जेल में फांसी दे दी गई। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से ख़बर आई है कि पूर्व पुलिस कमांडो कादरी को सोमवार सुबह अडियाला जेल में फांसी दे दी गई है। उसने 2011 में इस्लामाबाद के एक बाजार में पंजाब के उदारवादी गवर्नर की ईशनिंदा कानूनों की आलोचना करने के कारण हत्या कर दी थी।
फांसी के बाद संभावित प्रतिक्रिया की आंशका के मद्देनजर पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है। रेंजर्स और पुलिस को संभावित दंगे से निपटने की तैयारी के साथ रावलपिंडी में कादरी के घर के बाहर तैनात किया गया है। कादरी ने जनवरी 2011 में इस्लामाबाद के बाजार में 66 वर्षीय तासीर को दिन दिहाड़े 28 गोली मार दी थी। बाद में अपराध स्वीकार करते हुए मुमताज़ ने कहा था कि उसे ईशनिंदा कानूनों में बदलाव करने के तासीर के आह्वान पर आपत्ति थी।
तासीर उस ईसाई महिला के समर्थन में आगे आए थे जिस पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था और उन्होंने ईशनिंदा कानूनों को ‘‘काले कानून’’ बताया था जिसके कारण उन्हें कट्टरपंथियों की आलोचना का सामना करना पड़ा था।
फांसी के बाद संभावित प्रतिक्रिया की आंशका के मद्देनजर पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है। रेंजर्स और पुलिस को संभावित दंगे से निपटने की तैयारी के साथ रावलपिंडी में कादरी के घर के बाहर तैनात किया गया है। कादरी ने जनवरी 2011 में इस्लामाबाद के बाजार में 66 वर्षीय तासीर को दिन दिहाड़े 28 गोली मार दी थी। बाद में अपराध स्वीकार करते हुए मुमताज़ ने कहा था कि उसे ईशनिंदा कानूनों में बदलाव करने के तासीर के आह्वान पर आपत्ति थी।
तासीर उस ईसाई महिला के समर्थन में आगे आए थे जिस पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था और उन्होंने ईशनिंदा कानूनों को ‘‘काले कानून’’ बताया था जिसके कारण उन्हें कट्टरपंथियों की आलोचना का सामना करना पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, पाकिस्तान ईशनिंदा, सलमान तासीर, मुमताज कादरी