विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2023

पाकिस्तान में मिला इमरान हाशमी का हमशकल, हूबहू बॉलीवुड एक्टर की तरह दिखता है ये लड़का, लोग बोले- वहां क्यों गए भाई?

ये शख्स हूबहू इमरान हाशमी की तरह लगता है. उसका लुक्स और स्टाइल एकदम इमरान हाशमी से मेल खाता है. खास बात ये है कि इमरान का ये हमशक्ल भारत का नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से है.

पाकिस्तान में मिला इमरान हाशमी का हमशकल, हूबहू बॉलीवुड एक्टर की तरह दिखता है ये लड़का, लोग बोले- वहां क्यों गए भाई?
इमरान हाशमी के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रहे हैं और उनके वीडियोज खूब पसंद किए जा रहे हैं. सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के हमशक्ल तो आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन अब इमरान हाशमी का एक हमशक्ल सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख लोग हैरत में पड़ गए है. ये शख्स हूबहू इमरान हाशमी की तरह लगता है. उसका लुक्स और स्टाइल एकदम इमरान हाशमी से मेल खाता है. खास बात ये है कि इमरान हाशमी का ये हमशक्ल भारत का नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से है.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में इमरान हाशमी का हमशक्ल उनके गाने पर लिप्सिंग करता नजर आता है. उसके लुक्स, आंखें, बाल सब कुछ एकदम इमरान हाशमी से मिलता-जुलता नजर आता है. वीडियो को देख कोई भी एक बार चकमा खा जाए कि ये इमरान हाशमी ही तो नहीं. इमरान के इस हमशक्ल का नाम मजदाक खान है, जो पाकिस्तान का रहने वाला है और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी है.

मजदाक, इमरान हाशमी का हमशक्ल तो है ही उनका बहुत बड़ा फैन भी है. मजदाक के टिकटॉक पर ऐसे ढेरों वीडियोज मौजूद है, जिसमें वह इमरान हाशमी के गाने पर एक्ट करता नजर आता है. वह सोशल मीडिया और टिकटॉक पर काफी एक्टिव है और अपने अच्छे लुक्स की वजह से काफी पॉपुलर भी है. 

ये भी देखें: Dahaad = Bhilwara....इतने बेफिक्र कैसे हो गए मां-बाप ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Emraan Hashmi, Emraan Hashmi Doppelganger Video, Emraan Hashmi Lookalike Viral Video, Emraan Hashmi Duplicate Video, Emraan Hashmi Doppelganger In Pakistan, Emraan Hashmi Pakistani Doppelganger, Emraan Hashmi Duplicate On Instagram, Emraan Hashmi Doppelganger Mazdak Khan, Emraan Hashmi Lookalike Mazdak Khan Video, Mazdak Khan Videos, Bollywood Celebs Doppelgangers In Pakistan, Bollywood Celebs Lookalikes Viral Video, इमरान हाशमी का हमशक्ल, इमरान हाशमी के हमशक्ल का वीडियो, पाकिस्तान में इमरान हाशमी का हमशक्ल, इमरान हाशमी ह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com