विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2023

क्रिकेट के मैदान में ही नहीं बॉक्स ऑफिस फाइट में भी पाकिस्तान से आगे है भारत, एक साल पहले ही मिली उसे पहली 100 करोड़ी फिल्म

भारत में जहां हर साल दर्जनों फिल्में सौ करोड़ कमाती हैं, वहीं पाकिस्तान में अब जाकर किसी फिल्म ने सौ करोड़ कमाए हैं. है ना कमाल की बात,चलिए जानते हैं पाकिस्तान की पहली सौ करोड़ी फिल्म के बारे में और भारत की पहली सौ करोड़ी फिल्म बना दी थी.

क्रिकेट के मैदान में ही नहीं बॉक्स ऑफिस फाइट में भी पाकिस्तान से आगे है भारत, एक साल पहले ही मिली उसे पहली 100 करोड़ी फिल्म
पाकिस्तान की पहली फिल्म, जिसने हासिल किए 100 करोड़
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान भले ही पड़ोसी मुल्क हो लेकिन दोनों के बीच आपसी तनातनी के किस्से मशहूर रहे हैं. क्रिकेट के मामले में तो भारत और पाक की दुश्मनी जगजाहिर है. लेकिन अगर बॉलीवुड की बात करें तो यहां भी पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से काफी पीछे चल रही है. जी हां भारत में जहां हर साल दर्जनों फिल्में सौ करोड़ कमाती हैं, वहीं पाकिस्तान में अब जाकर किसी फिल्म ने सौ करोड़ कमाए हैं. है ना कमाल की बात,चलिए जानते हैं पाकिस्तान की पहली सौ करोड़ी फिल्म के बारे में और ये भी जानेंगे कि भारत ने किस साल में ही पहली सौ करोड़ी फिल्म बना दी थी.

पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट' ने कमाए सौ करोड़

बात हो रही है पाकिस्तान में ओवरऑल 100 से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट की. इस फिल्म ने पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त बूम ला दिया है. फवाद खान के लीड रोल वाली ये फिल्म पाकिस्तान के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पाक में ही नहीं यूके और यूएस में भी अच्छा कलेक्शन किया है और यूएई में भी इसके काफी चर्चे है. हालांकि इसे पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म भी कहा जा रहा है. फिल्म के हीरो फवाद खान की बात करें तो वो पाकिस्तान के साथ साथ बॉलीवुड में भी काफी पॉपुलर हैं. ए दिल है मुश्किल, सोनम कपूर के साथ खूबसूरत और कपूर एंड संस जैसी हिंदी फिल्मों में फवाद खान नजर आ चुके हैं.

 पहली सौ करोड़ फिल्म की रेस में भारत-पाकिस्तान से आगे 

भारत की बात करें तो भारत इस मामले में पाकिस्तान से कई साल आगे है. भारत की पहली सौ करोड़ी फिल्म मिथुन चक्रवर्ती की डिस्को डांसर को कहा जाता है. ये फिल्म 1982 में आई थी और जबरदस्त तरीके से हिट रही थी. इसके गानों ने पूरे देश में तूफान ला दिया था और हर घर में इसके गाने और डिस्को डांसर का डांस पॉपुलर हो गया था. डिस्को डांसर पहली फिल्म थी जिसने वर्ल्ड वाइड सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
First 100 Crore Pakistani Film, Disco Dancer, पाकिस्तान की पहली सौ करोड़ कमाने वाली फिल्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com