प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नीत पाकिस्तानी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की संपत्ति और आय की फोरेंसिक जांच करने का फैसला किया है. यह जानकारी शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली. द न्यूज इंटरनेशनल समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. खबर के मुताबिक सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) केंद्रीय सचिवालय के चार कर्मचारियों के बैंक खाते का ब्यौरा लेने का भी फैसला किया है.
सूत्रों के मुताबिक इमरान खान नीत पार्टी पीटीआई के चार कर्मचारियों के निजी खातों में भारी रकम आने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने मांगा है और सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी भी की जाएगी.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 2013 से 2022 के बीच पूर्व सत्ताधारी पार्टी के विदेशी चंदे का रिकॉर्ड भी मांगा जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि ब्यौरे की फॉरेंसिक जांच स्वतंत्र लेखा परीक्षकों द्वारा की जाएगी वहीं संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) और संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) अपने-अपने स्तर पर रिकॉर्ड प्राप्त करके कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Imran Khan को "अमेरिकी साज़िश का मिला सबूत"! फिर की राष्ट्रपति Biden को 'बदनाम करने की कोशिश'...
पाकिस्तान में इस नेता के नकली बाल खींचने पर मिलेगा 50,000 का ईनाम!
"उनलोगों ने एक महिला को पैसे दिए..." पाकिस्तान के नए PM पर पूर्व पीएम इमरान खान का आरोप
China की पसंद से PM बने Shehbaz Sharif? Pakistan के पत्रकार ने दिया ये जवाब | पढ़ें
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं