विज्ञापन
This Article is From May 01, 2022

"उनलोगों ने एक महिला को पैसे दिए..." पाकिस्तान के नए PM पर पूर्व पीएम इमरान खान का आरोप

इमरान खान ने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ पर पंजाब का मुख्यमंत्री रहते हुए सबसे अधिक मुठभेड़ों का आदेश देने का भी आरोप लगाया और कसम खाई कि वह "माफियाओं" के खिलाफ बोलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि शरीफ ने जेमिमा के खिलाफ एक पूरा अभियान चलाया, उन्हें यहूदी लॉबी के हिस्से के रूप में चित्रित किया गया.

"उनलोगों ने एक महिला को पैसे दिए..." पाकिस्तान के नए PM पर पूर्व पीएम इमरान खान का आरोप
इमरान खान ने पंजाब प्रांत के मुल्तान में एक सार्वजनिक सभा में ये आरोप लगाए हैं.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान (Ex Pakistan PM Imran Khan) ने आरोप लगाया है कि 2018 के आम चुनावों के दौरान शरीफ परिवार ने उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) के परोक्ष संदर्भ में उनके खिलाफ एक किताब लिखने के लिए एक महिला को भुगतान किया था. शनिवार को मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने आरोप लगाया है कि "माफिया" एक बार फिर से उनके चरित्र हनन का प्रयास कर रहा है और ईद के बाद उस बारे में कुछ रिलीज किया जा सकता है.

इमरान खान ने शुक्रवार को पंजाब प्रांत के मुल्तान में एक सार्वजनिक सभा में पहली बार 2018 में प्रकाशन के बाद अप्रत्यक्ष रूप से पुस्तक का उल्लेख किया है.

मुल्तान की इस सभा में पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ के बारे में भी बात की और कहा कि ब्रिटेन में जन्मी टीवी हस्ती को अदालती मामलों से गुजरना पड़ा और उसे "शरीफ माफिया" से यहूदी लॉबी के सदस्य होने के आरोपों का भी सामना करना पड़ा.

अमेरिका से दुश्मनी बर्दाश्त नहीं कर सकता पाकिस्तान : PM शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया है, “वे ऐसे लोग हैं जिन्होंने 2018 के चुनावों में मेरे खिलाफ एक किताब लिखने के लिए एक महिला को भुगतान किया. वे ईद के बाद एक बार फिर मेरे चरित्र हनन की कोशिश करेंगे. उनके लिए मेरे पास एक ही संदेश है...जब तक मैं जिंदा हूं, मैं उनके खिलाफ लड़ता रहूंगा.”

2018  में प्रकाशित 'रेहम खान' नामक पुस्तक प्रसिद्ध पाकिस्तानी ब्रिटिश पत्रकार, फिल्म निर्माता और लेखिका रेहम खान द्वारा लिखित एक विवादास्पद संस्मरण है.

पाकिस्तान की नई सरकार ने नवाज शरीफ को स्वदेश लौटने के लिए पासपोर्ट जारी किया

इमरान खान ने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ पर पंजाब का मुख्यमंत्री रहते हुए सबसे अधिक मुठभेड़ों का आदेश देने का भी आरोप लगाया और कसम खाई कि वह "माफियाओं" के खिलाफ बोलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि शरीफ ने जेमिमा के खिलाफ एक पूरा अभियान चलाया, उन्हें यहूदी लॉबी के हिस्से के रूप में चित्रित किया गया.

पिछले तीन दशकों से माफिया कैसे काम कर रहे थे, इस पर प्रकाश डालते हुए इमरान खान ने कहा कि वे लोगों को धमकाते हैं और काम करने के लिए दबाव बनाते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह माफियाओं के खिलाफ बोलना जारी रखेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com