विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2011

अमेरिका-पाक विवाद के बीच चीनी मंत्री पाक पहुंचे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अमेरिका के बीच बढ़ते विवाद के मद्देनजर चीन के जन सुरक्षा अधिकारी मेंग जीयाझु दो दिवसीय दौरे पर इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में आरोप लगाया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अफगानिस्तान में छद्म युद्ध में शामिल है, जिसपर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। चीन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी मेंग ने इस्लामाबाद पहुंचने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने क्षेत्र के हालात और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध पर चर्चा की। चीनी मंत्री के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मुलाकात करने और उनके सम्मान में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा आयोजित एक भोज में शरीक होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि वह द्विपक्षीय मुद्दों पर राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व, क्षेत्रीय हालात और पारस्परिक हित के विषय पर चर्चा करेंगे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने चीन के साथ अपने संबंध को बारहमासी दोस्ताना बताया है। वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में एक समाचार चैनल की खबर में बताया गया कि सऊदी अरब, चीन और पाकिस्तान इस्लामाबाद में बैठक करेंगे। चैनल के मुताबिक इस त्रिपक्षीय बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका के आरोप और इस बारे में भविष्य की कार्रवाई पर विमर्श किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाक, विवाद, चीनी, मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com