तेहरान:
ईरान ने कहा कि वह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के अपने अधिकार से पश्चिमी दबाव में समझौता नहीं करेगा।
तेहरान में 16वें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में अंतरराट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि अली अस्कर सुल्तानिये ने कहा, ‘ईरान परमाणु उर्जा, ईंधन चक्र और संवर्धन के इस्तेमाल के अपने अहरनीय अधिकार को नहीं छोड़ेगा या उससे समझौता नहीं करेगा।’ उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु अप्रसार संधि और अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के विधान के ढांचे के भीतर अपने शपथपत्र के प्रति प्रतिबद्ध है और तेहरान आईएईए के साथ सहयोग जारी रखेगा।
मई में ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा था कि तेहरान किसी भी स्थिति में अपने परमाणु अधिकारों पर डटा रहेगा। उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी देशों को यह जानना चाहिए कि यह देश अपने अधिकारों से रत्तीभर भी पीछे नहीं हटेगा।’
तेहरान में 16वें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में अंतरराट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि अली अस्कर सुल्तानिये ने कहा, ‘ईरान परमाणु उर्जा, ईंधन चक्र और संवर्धन के इस्तेमाल के अपने अहरनीय अधिकार को नहीं छोड़ेगा या उससे समझौता नहीं करेगा।’ उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु अप्रसार संधि और अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के विधान के ढांचे के भीतर अपने शपथपत्र के प्रति प्रतिबद्ध है और तेहरान आईएईए के साथ सहयोग जारी रखेगा।
मई में ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा था कि तेहरान किसी भी स्थिति में अपने परमाणु अधिकारों पर डटा रहेगा। उन्होंने कहा, ‘पश्चिमी देशों को यह जानना चाहिए कि यह देश अपने अधिकारों से रत्तीभर भी पीछे नहीं हटेगा।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं