विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2020

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट की वजह से तेजी से बढ़ रहे केस, बुधवार से सख्त लॉकडाउन

कोरोनावायरस का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ब्रिटेन में कोरोनावायरस की एक नई किस्म की पहचान हुई है. माना जा रहा है कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से तेजी से संक्रमण फैल सकता है.

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट की वजह से तेजी से बढ़ रहे केस, बुधवार से सख्त लॉकडाउन
ब्रिटेन में कोरोना के नए प्रकार के चलते लंदन में बुधवार से लॉकडाउन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए प्रकार की पहचान
ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे केस
लंदन और उसके आसपास के इलाकों में लॉकडाउन
लंदन:

ब्रिटेन में कोरोनावायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट पाया गया है. माना जा रहा है कि इसकी वजह से तेजी से संक्रमण फैल सकता है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त वृद्धि होने और COVID के एक नए प्रकार की पहचान होने के चलते देश की राजधानी लंदन (London) और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार से सख्त लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा. ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को संसद में इस बाबत घोषणा की. कोरोना वायरस का यह नया प्रकार ''''बेहद तेजी'''' से प्रसार के लिए जिम्मेदार है. 

स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक (Matt Hancock) ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों को बताया कि इन इलाकों में केवल सात दिन में इस घातक वायरस संक्रमण के मामले दोगुने की दर से बढ़ रहे हैं इसलिए तत्काल और निर्णायक कदम उठाने की आवश्यकता थी. ऐसे में लंदन और इसके आसपास के इलाकों में ''''टीयर-3'''' स्तर के प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसका मतलब लगभग पूर्ण लॉकडाउन से है. 

हैंकॉक ने कहा, ''ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार की पहचान हुई है जोकि दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में वायरस के तेज प्रसार का कारण हो सकता है.'' उन्होंने कहा कि इस नए प्रकार से संबंधित करीब 1000 मामलों की पहचान विशेषज्ञों ने की है. 

वीडियो: कोरोना के मरीजों के लिए जानलेवा बन रहा फंगल इन्फेक्शन

  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: