विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

प्लेब्वॉय पत्रिका में तस्वीर को लेकर मां ने मुझसे बात की : किम कारदाशियां

प्लेब्वॉय पत्रिका में तस्वीर को लेकर मां ने मुझसे बात की : किम कारदाशियां
लंदन: रीयलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां ने कहा है कि प्लेब्वॉय पत्रिका के लिए निर्वस्त्र तस्वीर देने के लिए उनकी मां ने उन्हें राजी किया था।

शुरू में उन्हें इसके लिए झिझक होती थी
फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, ‘कीपिंग अप विद द कारदाशियां’ के 35 वर्षीय स्टार ने बताया कि अब वह कपड़ों के बिना तस्वीर खिंचवाने को लेकर सहज हैं लेकिन शुरू में उन्हें इसके लिए झिझक होती थी।

पहले शूट के बाद से समय बदल गया है
किम ने कहा, ‘‘प्लेब्वॉय के पहले शूट के बाद से समय बदल गया है। यह सुनने में काफी बुरा लगता है लेकिन मैंने ऐसा महसूस किया कि मेरी मां ने पहली बार प्लेब्वॉय में काम करने के लिए बात की, मैंने ऐसा किया था। अब मैं अधिक सहज हूं।’’

उन्होंने अपने बच्चों नार्थ और सेंट के जन्म के बाद की अपनी कसरत और वजन कम करने के बारे में भी बातचीत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किम कारदाशियां, प्लेब्वॉय, निर्वस्त्र तस्वीर, मां ने उन्हें राजी किया, Kim Kardashian, Playboy, Pose Nude, Mother Persuaded Me