विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2019

मां को पास में न देख रोने लगता था बच्चा, परेशान होकर माता-पिता ने निकाली अनोखी तरकीब, देखें Video

अन्य ट्वीट में पिता ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मां कटआउट को रख कर कमरे में बच्चे को अकेले छोड़ कर बाहर जाती हुई नजर आती है.

मां को पास में न देख रोने लगता था बच्चा, परेशान होकर माता-पिता ने निकाली अनोखी तरकीब, देखें Video
पति ने अपने बच्चे और मां के कटआउट की तस्वीर को शेयर किया है.
नई दिल्ली:

जब भी छोटे बच्चे माता-पिता को अपने आस-पास नहीं देखते तो वो रोने लगते हैं और इसमें कोई दोराय नहीं है. इसी परेशानी का सामना कर रहे एक जापानी कपल ने एक अनोखा तरीका निकाला है. दरअसल, इस कपल का 1 साल का बच्चा जब भी अपनी मां को अपने आस-पास नहीं देखता था तो रोने लगता था. इसलिए इस कपल ने घर में मां के कटआउट रखने का फैसला किया. 

यह भी पढ़ें: अंकल ने नरगिस के गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, लोग लुटाने लगे नोट... देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर बच्चे के पिता ने लगातार ट्वीट करते हुए अपने इस आइडिया के बारे में बताया. अपने पहले ट्वीट में पिता ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें बच्चे के पास मां का कटआउट नजर आ रहा है. एक कटआउट में मां बैठी हुई और दूसरे कटआउट में वह खड़ी हुई दिखाई दे रही है. 

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में पिता ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मां कटआउट को रख कर कमरे में बच्चे को अकेले छोड़ कर बाहर जाती हुई नजर आती है. इसके बाद बच्चा दो से तीन बार मां के कटआउट की तरफ देखता है और फिर से अपने खेल में लग जाता है. 1 मिनट की इस वीडियो में बच्चा एक बार भी रोता हुआ दिखाई नहीं देता है. 

बता दें, इस वीडियो को ट्विटर पर अब तक 44 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है और वीडियो को 2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com