जब भी छोटे बच्चे माता-पिता को अपने आस-पास नहीं देखते तो वो रोने लगते हैं और इसमें कोई दोराय नहीं है. इसी परेशानी का सामना कर रहे एक जापानी कपल ने एक अनोखा तरीका निकाला है. दरअसल, इस कपल का 1 साल का बच्चा जब भी अपनी मां को अपने आस-पास नहीं देखता था तो रोने लगता था. इसलिए इस कपल ने घर में मां के कटआउट रखने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: अंकल ने नरगिस के गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, लोग लुटाने लगे नोट... देखें Viral Video
सोशल मीडिया पर बच्चे के पिता ने लगातार ट्वीट करते हुए अपने इस आइडिया के बारे में बताया. अपने पहले ट्वीट में पिता ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें बच्चे के पास मां का कटआउट नजर आ रहा है. एक कटआउट में मां बैठी हुई और दूसरे कटआउट में वह खड़ी हुई दिखाई दे रही है.
うちの1歳児、お母さんが視界から消えるとすぐ泣いちゃうので、大変。
— 佐藤ねじブルーパドル (@sato_nezi) December 8, 2019
その対策として「等身大パネルの母」を設置するとどうなるか実験してみた。
(つづく) pic.twitter.com/VOgy1619G0
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में पिता ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मां कटआउट को रख कर कमरे में बच्चे को अकेले छोड़ कर बाहर जाती हुई नजर आती है. इसके बाद बच्चा दो से तीन बार मां के कटआउट की तरफ देखता है और फिर से अपने खेल में लग जाता है. 1 मिनट की इस वीडियो में बच्चा एक बार भी रोता हुआ दिखाई नहीं देता है.
結果、20分くらい気づかれず。これはたまには役立つかも…
— 佐藤ねじブルーパドル (@sato_nezi) December 8, 2019
このパネルは、ビッグダミー(スーパーとかにある巨大なパネル)など、販促物をつくってるリンクスさんにお願いして、「ビッグマミー」をつくってもらいましたhttps://t.co/zLfGDZpiPa pic.twitter.com/zp5qiyqoRq
बता दें, इस वीडियो को ट्विटर पर अब तक 44 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है और वीडियो को 2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं