विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2014

इजरायल ने गाजा पट्टी पर किए हमले : रिपोर्ट

जेरूशलम:

इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में पांच स्थानों पर हवाई हमले किए। यह हमला इजरायल की ओर लगातार होने वाले रॉकेट हमले के जवाब में किया गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाजा में पांच 'आतंकी स्थलों' को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीटर लर्नर ने कहा कि पिछले तीन दिन में दूसरी बार जवाबी हवाई हमला किया गया। यह 'बिल्कुल सही और खुफिया सूचनाओं पर आधारित' था।

उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल 'हमास के रॉकेट आतंकवाद' को बर्दाश्त नहीं करेगा। इससे पहले शनिवार को इजरायल के तटीय शहर अश्केलों में रॉकेट से हमला किया गया था। पिछले गुरुवार से फिलीस्तीनी क्षेत्र से इजरायल की ओर यह पांचवां रॉकेट हमला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इजरायल, फिलीस्तीन, गाजा, Israel, Palestine, Gaza