
हमले को अस्पताल के सूचना सुरक्षाकर्मियों ने नेशनल साइबर डिफेंस अथॉरिटी के साथ मिलकर विफल किया. ( प्रतीकात्मक फोटो )
- इस्राइल पर बड़ा साइबर हमला
- बड़े अस्पतालों पर था हमला
- हमले को किया गया नाकाम
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
इस्राइल ने गुरुवार को एक बड़े साइबर हमले को नाकाम कर दिया, जिसके निशाने पर कई अस्पताल थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेशनल साइबर डिफेंस अथॉरिटी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि हमले को किसी नुकसान से पहले ही नाकाम कर दिया गया. एक सरकारी बयान में कहा गया, 'कई अस्पतालों को हैक करने के प्रयास किए गए. कई अस्पतालों के विभिन्न कम्प्यूटर इससे प्रभावित हुए, जिन्हें तुरंत ही ठीक कर लिया गया.' बयान में कहा गया कि सभी अस्पताल आम दिनों की तरह काम कर रहे हैं.
बयान के मुताबिक, इस हमले को अस्पताल के सूचना सुरक्षाकर्मियों ने नेशनल साइबर डिफेंस अथॉरिटी के साथ मिलकर विफल किया. वे अभी भी इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. हैकिंग का यह प्रयास दुनिया भर में हुए साइबर-हमलों के बीच हुआ है, जिसकी शुरुआत मंगलवार को रूस तथा यूक्रेन से हुई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बयान के मुताबिक, इस हमले को अस्पताल के सूचना सुरक्षाकर्मियों ने नेशनल साइबर डिफेंस अथॉरिटी के साथ मिलकर विफल किया. वे अभी भी इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. हैकिंग का यह प्रयास दुनिया भर में हुए साइबर-हमलों के बीच हुआ है, जिसकी शुरुआत मंगलवार को रूस तथा यूक्रेन से हुई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं