येरूशलम:
गैर-सरकारी संगठनों ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा है कि इस्राइल ने ऐसे दर्जनों फलस्तीनी घरों, जलाशयों और खेती से जुड़ी इमारतों को ध्वस्त कर दिया है जिनका निर्माण साल 2011 में यूरोपीय मदद से किया गया था।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसे कई और ढांचे तबाह कर दिए जाने का अंदेशा है। मानवीय मामलों के समन्वय संबंधी संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की अध्यक्षता वाले स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों के एक समूह की ओर से एकत्रित किए गए आंकड़े ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की होने वाली बैठक से ठीक पहले प्रकाशित किए गए हैं।
विस्थापन कार्य समूह (डीडब्लूजी) की रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइल ने यूरोपीय मदद से बनाए गए 62 ढांचों को पिछले साल आग के हवाले कर दिया था और ऐसी 110 परियोजनाओं पर खतरा मंडरा रहा है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसे कई और ढांचे तबाह कर दिए जाने का अंदेशा है। मानवीय मामलों के समन्वय संबंधी संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की अध्यक्षता वाले स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों के एक समूह की ओर से एकत्रित किए गए आंकड़े ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की होने वाली बैठक से ठीक पहले प्रकाशित किए गए हैं।
विस्थापन कार्य समूह (डीडब्लूजी) की रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइल ने यूरोपीय मदद से बनाए गए 62 ढांचों को पिछले साल आग के हवाले कर दिया था और ऐसी 110 परियोजनाओं पर खतरा मंडरा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Israel Destroys Construction In Palestine Area, फिलीस्तीन की कई इमारतें इस्राइल ने ध्वस्त की