Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला पर अपनी नौकरानी को न्यूयार्क स्थित अपने घर में दास की तरह बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि जिस महिला को उसने अपने घर में बंधक बना रखा था, वह गैर-कानूनी ढंग से अमेरिका आई हुई थी।
समाचार पत्र 'अल्बानी टाइम्स यूनियन' के अनुसार, न्यूयार्क की निर्णायक समिति ने इस संबंध में आरोपी महिला एनी जॉर्ज के बयान की समीक्षा किए जाने का अनुरोध न्यायाधीश से किया है। समिति के सदस्यों ने न्यायाधीश से गुरुवार को कहा कि जॉर्ज के बयान को फिर से सुना जाए, जिसमें उन्होंने वलसाम्मा मथाई को संभवत: 'नौकरानी' बताया है।
जॉर्ज अपने बचाव में कहती आ रही हैं कि भारत से आईं मथाई उनकी पारिवारिक मित्र हैं, जो उन्हें घर के काम में मदद देती हैं और इसके बदले उन्हें पैसे दिए जाते हैं। लेकिन मथाई उनकी कर्मचारी नहीं हैं।
जॉर्ज का यह भी कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि मथाई गैर-कानूनी ढंग से यहां रह रही थीं। समिति के सदस्य जॉर्ज के उस बयान की भी समीक्षा कराना चाहते हैं, जिसमें उन्होंने वह मथाई से संभवत: एक बार उनके पासपोर्ट के बारे में पूछने की बात कही है।
समाचार पत्र के अनुसार, यदि जॉर्ज का बयान दोबारा सुनने पर उन्हें मथाई को नौकरानी बताते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ शपथ लेकर झूठ बोलने का मामला चलाया जा सकता है। यदि उन्हें आर्थिक फायदे के लिए अवैध रूप से अमेरिका में रह रही महिला को अपने घर में रखने का दोषी पाया जाता है तो उन्हें 10 साल की कैद हो सकती है और उन पर 2,50,000 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय अमेरिकी महिला, एनी जॉर्ज, वलसाम्मा मथाई, Walsaamma Mathai, Indian Origin Us Woman, Anie George