भारत में क्रिकेट को धर्म के तौर पर देखा जाता है. यहां क्रिकेट के इतने फैंस हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. क्रिकेट भारत के सभी हिस्सों में बड़े ही शान के साथ खेला जाता है. भारत के अलावा क्रिकेट 106 से ज़्यादा देशों में खेला जाता है. मगर मुख्य रूप से 15-20 टीम ही क्रिकेट खेल पाती हैं. पुरुषों के अलावा महिलाएं भी क्रिकेट खेलती हैं. अभी हाल ही में अंडर 19 महिला विश्व कप होना है. ऐसे में सभी टीमें मेहनत कर रही हैं. इसी क्रम में अमेरिकी टीम भी मेहनत कर रही है, मगर चौंकाने वाली बात ये है कि वहां की खेलने वाली खिलाड़ियों में ज़्यादातर खिलाड़ी भारतवंशी हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं.
ट्वीट देखें
📡MEDIA RELEASE: USA Cricket Women's U19s Squad for Historic First World Cup Appearance Named
— USA Cricket (@usacricket) December 14, 2022
15-player squad to represent Team USA is named for the inaugural ICC Under-19 Women's T20 World Cup in South Africa next month
➡️: https://t.co/xB789FYppc#WeAreUSACricket🇺🇸 #U19CWC pic.twitter.com/x6Y00UXrE7
@usacricket ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अमेरिकी महिला टीम की खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में कई खिलाड़ी भारतवंशी हैं. इस ट्वीट पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं.
ये इंडिया की बी टीम है
Bhai ise India B team kyu ni bolte ye.
— Krishna Kant Mishra (@bareillysekk) December 15, 2022
वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ये अमेरिका की टीम है या भारत की टीम है?
USA Cricket team or India B team??
— Vignesh (@vickki93) December 14, 2022
एक यूज़र ने लिखा है- फुटबॉल के लिए भी इंडिया को ऐसा करना चाहिए.
India need to consider same in football and buy foreign players for National football team.
— Deepest Thanks (@ThanksDeepest) December 15, 2022
ये अंडर 19 टीम है या NRI टीम?
Under 19 India NRI team basically
— Manuj (@manujksingh) December 14, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं