विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2017

कांगो में अगवा किए गए भारतीय कारोबारी को रिहा कराया गया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट, मुंबई के कारोबारी रितेश हेमनानी को किंशासा में 23 जून को हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया था

कांगो में अगवा किए गए भारतीय कारोबारी को रिहा कराया गया
सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कांगो में अगवा किए गए भारतीय नागरिक को मुक्त करा लिया गया है.
नई दिल्ली: कांगो में अगवा किए गए भारतीय नागरिक को रिहा करा लिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा की है.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में कांगो महिला की हत्या की खबर के बाद किंशासा में भारतीयों पर हमले, हमलावर बोले- बदला लेना चाहते हैं

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि कांगो में अगवा किए गए एक भारतीय नागरिक को रिहा करा लिया गया है. मुंबई के कारोबारी रितेश हेमनानी को किंशासा में 23 जून को हथियारबंद लोगों ने कथित रूप से अगवा कर लिया था.
 
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘हमने रितेश हेमनानी को कांगो में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित रिहा करा लिया है. हम लोग कांगो गणराज्य की सरकार के शुक्रगुजार हैं.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: