विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

पाकिस्तान की संसद में इमरान खान को कहा गया 'गद्दार'...इसके बाद शुरू हो गई हाथापाई

पाकिस्तान की संसद में इमरान खान को कहा गया 'गद्दार'...इसके बाद शुरू हो गई हाथापाई
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी संसद में गुरुवार को सत्तारूढ़ पीएमएल (एन) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और पूर्व कप्तान इमरान खान को 'गद्दार' कह दिया, जिसके बाद संसद में हाथापाई हो गई. पीएमएल (एन) के सांसद मियां जावेद लतीफ ने कौमी असेंबली में चर्चा के दौरान कहा कि हाल में संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान का रुख 'गद्दारों' जैसा था, क्योंकि उन्होंने लाहौर में फाइनल मैच का विरोध किया और विदेशी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया.

जैसे ही लतीफ संसद से निकलने वाले थे, पीटीआई के मुराद सईद से उनकी तीखी नोक-झोंक हो गई. मामला हाथा-पाई तक पहुंच गया. बहरहाल, दूसरे सांसदों ने हस्तक्षेप किया और मामले को काबू से बाहर निकलने से बचा लिया. बाद में, सईद ने कहा कि सत्तारूढ़ सांसद उनके नेता को गद्दार नहीं कह सकते. उन्होंने कौमी असेंबली के स्पीकर से कहा कि वह इस घटना का नोटिस लें. पीएमएल (एन) के तलाल चौधरी ने पीटीआई पर संसद के अंदर और बाहर जान-बूझ कर अप्रिय स्थिति बनाने का आरोप लगाया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान खान, Imran Khan, पाकिस्तान, Pakistan, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पाकिस्तान संसद, Pakistan Parliament