विज्ञापन
This Article is From May 09, 2023

अल कादिर ट्रस्‍ट केस में इमरान खान की हुई गिरफ्तारी, पढ़ें - आखिर क्या है ये पूरा मामला

इमरान खान पर आरोप है कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री रहते इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी ढंग से करोड़ों रुपये की जमीन मुहैया कराई थी. 

अल कादिर ट्रस्‍ट केस में इमरान खान की हुई गिरफ्तारी, पढ़ें - आखिर क्या है ये पूरा मामला
पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने इमरान खान को गिरफ्तार किया है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जियो न्‍यूज की खबर के मुताबिक, इमरान खान को पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है. इस खबर के आने के बाद पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्‍ट मामले में हुई है. इमरान खान पर काफी वक्‍त से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. उन्‍हें पहले भी गिरफ्तार करने की कोशिशें हुई थीं, लेकिन इमरान खान  बच निकले थे. हालांकि इस बार पूर्व प्रधानमंत्री बच नहीं सके. ऐसे में बड़ा सवाल है कि यह अल कादिर ट्रस्‍ट मामला मामला आखिर है क्‍या? 

अल कादिर ट्रस्‍ट मामले में गिरफ्तारी 

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के एक अधिकारी ने कहा, "खान को एक भूमि सम्पत्ति कारोबारी मलिक रियाज को हस्तांतरित करने के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें एनएबी को सौंपा जा रहा है." उन्होंने बताया कि खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है जो पंजाब के झेलम जिले के सोहावा क्षेत्र में 2019 में सूफीवाद के लिए अल-कादिर विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित है. 

53 करोड़ की जमीन की थी आवंटित 

इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर खान के हवाले से एक संक्षिप्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था कि खान को उस मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आरोप है कि बहरिया टाउन में पीटीआई अध्यक्ष एवं उनकी पत्नी बुशरा बीबी के स्वामित्व वाले अल-कादिर ट्रस्ट को 53 करोड़ रुपये की जमीन आवंटित की थी. इमरान खान पर आरोप है कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री रहते इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी ढंग से करोड़ों रुपये की जमीन मुहैया कराई थी. 

डराकर नाम कराई जमीन!

पाकिस्‍तान के बिजनेसमैन मलिक रियाज ने इस मामले का खुलासा‍ किया था. उन्‍होंने इमरान खान और उनकी पत्‍नी पर आरोप लगाया था कि गिरफ्तारी का डर दिखाकर करोड़ों रुपये की जमीन को अपने नाम करा लिया गया था. इसी मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. 

इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा हैं ट्रस्‍टी

बता दें कि अल कादिर ट्रस्‍ट में में इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा ट्रस्‍टी हैं. इस यूनिवर्सिटी में 6 सालों के दौरान महज 32 ही छात्रों का एडमिशन हुआ है. वहीं यह यूनिवर्सिटी 90 करोड़ की बताई जा रही है. 

इमरान खान पर पाकिस्‍तान में 121 मामले दर्ज 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 121 मामले दर्ज हैं, जिसमें से देशद्रोह और ईशनिंदा के साथ हिंसा और आतंकवाद को उकसाने के मामले भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें :

* Imran Khan Arrested : इमरान खान की गिरफ्तारी पर चीफ जस्टिस ने उठाए सवाल, पुलिस चीफ को पेश होने का आदेश; 10 अपडेट
* पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर गिरफ़्तार
* पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को गिरफ़्तार करते वक्त बुरी तरह धक्का दिया गया : PTI

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com