विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2013

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद गिरफ्तार

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद गिरफ्तार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ निचली अदालत द्वारा तीसरा गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद उन्हें मंगलवार को राजधानी माले स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
माले: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के खिलाफ निचली अदालत द्वारा तीसरा गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद उन्हें मंगलवार को राजधानी माले स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है, और उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन पर आरोप है कि उन्होंने सेना को आदेश दिया था कि वे क्रिमिनल कोर्ट के चीफ जज अब्दुल्ला मोहम्मद को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखें।

प्रवक्ता शॉना अमीना ने फोन पर जानकारी दी कि मोहम्मद नशीद को कुछ ही देर पहले राजधानी में काफी संख्या में पहुंचे पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर, नशीद का कहना है कि यह राजनीति से प्रेरित मामला है, ताकि वह सितम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव न लड़ पाएं।

मोहम्मद नशीद ने इससे पहले जारी किए गए दो वारंट के समय भारतीय दूतावास में शरण लेकर गिरफ्तारी को टाला था। 13 फरवरी को शरण लिए जाने के बाद वह 11 दिन वहां रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मालदीव, मोहम्मद नशीद, मोहम्मद नशीद गिरफ्तार, Maldives, Mohamed Nasheed Arrested, Mohamed Nasheed