विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2022

क्या ब्लू टिक वाले फर्जी Twitter अकाउंट से कंपनियों को अरबों का नुकसान हुआ? क्या कहते हैं जानकार

एलन मस्क (Elon Musk) के द्वारा ब्लू-टिक खातों पर आठ डालर की फीस लगाने के बाद ट्विटर (Twitter) पर फर्जी "सत्यापित" ब्लू-टिक खातों की बाढ़ आ गई है.

क्या ब्लू टिक वाले फर्जी Twitter अकाउंट से कंपनियों को अरबों का नुकसान हुआ? क्या कहते हैं जानकार
ब्लू-टिक खातों पर फीस लगाने के बाद फर्जी खातों की बाढ़ आ गई है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े उद्योग पर नजर रखने वाले कई लोगों ने आरोप लगाया कि इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर (Twitter) पर "सत्यापित" ब्लू-टिक खातों की बाढ़ आ गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा एलन मस्क (Elon Musk) के किसी भी व्यक्ति को इसे उपलब्ध कराने के विचार का नतीजा है जो प्रति माह 08 डालर  का भुगतान तय किया गया है.इसके चलते कुछ कंपनियों को "अरबों" का नुकसान उठाना पड़ा है. क्योंकि उनके कंपनी के नाम, लोगो और एक समान ध्वनि वाले हैंडल बना लिये गये और हैलड को वेरीफाई करवा लिया गया. इसके बाद इन फर्जी ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किये जाने लगे.

कई लोगों ने अमेरिका स्थित हथियार निर्माता लॉकहीड मार्टिन के ट्वीटर हैंडल से मिलते-जुलते अकाउंट का भी हवाला दिया. @LockheedMartini नामक एक हैंडल (अंत में अतिरिक्त 'आई' है. इस अकाउंट ने कंपनी के नाम का इस्तेमाल किया और ट्वीट किया : "हम सऊदी अरब, इज़राइल और संयुक्त राज्य अमेरिका को सभी हथियारों की बिक्री को रोकना शुरू कर देंगे जब तक कि मानवाधिकारों के हनन के उनके रिकॉर्ड की आगे की जांच नहीं हो जाती.

फर्जी ट्वीटर अकाउंट के कारण हथियार निर्माता लॉकहीड मार्टिन को करोड़ों के शेयर का नुकासान हुआ है. इसी तरह की बात दवा निर्माता एली लिली के बारे में भी देखने को मिला है. जिसने भी एक दिन में शेयर की कीमत में लगभग 5 प्रतिशत मूल्य खो दिया. हालांकि कुछ फर्जी खातों की पहचान कर उनको बाद में निलंबित किया जा रहा है. 

 ये भी पढ़ें :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: