हिमाचल प्रदेश के एक निर्वाचन क्षेत्र में तैनात पोलिंग अधिकारियों को आज ड्यूटी के लिए एक नई ऊंचाई पर जाते हुए और मतदान पूरा होने के बाद बर्फ की मोटी परतों पर से वापस जाते हुए देखा गया. खबरों के मुताबिक मतदान अधिकारियों ने मतदान केंद्र, जहां उन्हें तैनात किया गया था, से लौटने के लिए छह घंटे तक बर्फ पर लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय की.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में ये अधिकारी सर्दी से बचने के लिए भारी कपड़ों में बहुत सारे उपकरण लेकर जाते हुए दिखे. उनकी मदद करने के लिए वहां कोई नहीं था. वे बर्फ से ढंके पहाड़ की ढलानों पर बर्फ को रौंदते हुए जाते दिखे. वे चंबा जिले के एक मतदान केंद्र से लौट रहे थे.
#WATCH | Polling parties returning back from Chasak Batori polling station in Bharmaur Assembly Constituency in Pangi area of Chamba district. They walked around 15km in snow for 6 hours#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/BvZNvoWAfu
— ANI (@ANI) November 12, 2022
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई. वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.
राज्य में लाहौल और स्पीति के ताशीगंग में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में लगभग 98.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 52 पंजीकृत मतदाताओं में से 51 ने नई राज्य सरकार का चुनाव करने के लिए वोट दिया.
15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित ताशिगंग के मतदान केंद्र को वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग मतदाताओं के लिए मतदान आसान बनाने के लिए एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था.
राज्य में कुल 55,92,828 मतदाताओं ने 412 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं