विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की इस नीति के खिलाफ खड़ी हुई उनकी अपनी मां

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की इस नीति के खिलाफ खड़ी हुई उनकी अपनी मां
लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की 81 वर्षीय मां ने अपने बेटे की संरक्षणवादी नीतियों के खिलाफ एक याचिका पर दस्तखत किए हैं, जिसमें बच्चों की सेवाओं पर खर्चों में कटौती की वकालत की गई है।

सालों तक मजिस्ट्रेट के तौर पर सेवाएं देने वाली मैरी कैमरन ने 'डेली मिरर' से बातचीत में इस बात की पुष्टि की, कि उन्होंने कंसर्वेटिव पार्टी द्वारा संचालित ऑक्सफोर्डशायर काउंटी काउंसिल द्वारा बंद करने के लिए चुने गए बच्चों के केंद्रों को बचाने के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा, 'याचिका में मेरा नाम है, लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा कोई बातचीत नहीं करना चाहती।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, डेविड कैमरन, मैरी कैमरन, Mary Cameron, Britain, David Cameron
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com