विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

बांग्लादेश : अंपायर को ताना मारने पर स्टम्प से पीटकर क्रिकेटर की जान ली

बांग्लादेश : अंपायर को ताना मारने पर स्टम्प से पीटकर क्रिकेटर की जान ली
प्रतीकात्मक फोटो
ढाका: बांग्लादेश में एक किशोर क्रिकेटर की एक बल्लेबाज ने स्टम्प से पीटकर जान ले ली, क्योंकि उसने एक नोबाल को लेकर अंपायर को ताना मारा था। पुलिस ने आज कहा कि 16 बरस के बाबुल शिकदार कल ढाका में अपने दोस्तों के साथ एक मैच खेल रहा था जब उसे आउट करार दिया गया।

स्थानीय पुलिस प्रमुख भुइयां महबूब हसन ने कहा कि शिकदार ने कहा कि अंपायर ने गेंद को नोबाल करार देकर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया है। अंपायर ने पिछली गेंद को भी नोबाल करार दिया था। हसन ने कहा ‘इससे बल्लेबाज इतना नाराज हो गया कि उसने स्टम्प उठाकर शिकदार को सिर के पीछे दे मारा। वह मैदान पर गिर गया और अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई ।’ पुलिस बल्लेबाज की तलाश कर रही है जो मौके से फरार हो गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com