विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

चीन के गुआंगदोंग में शक्तिशाली निदा तूफान की दस्तक, 151.2 Kmph की रफ्तार से चल रही हवाएं

चीन के गुआंगदोंग में शक्तिशाली निदा तूफान की दस्तक, 151.2 Kmph की रफ्तार से चल रही हवाएं
नई दिल्‍ली: चीन में आज आए तूफान 'निदा' के कारण पर्ल नदी डेल्टा क्षेत्र में यातायात बुरी तरह बाधित हो गया और उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

सरकारी संवाद समिति शिन्‍हुआ ने बताया कि चीन में ग्वांगदोंग प्रांत के शेनझेन में दापेंग प्रायद्वीप पर आज देर रात तीन बजकर 35 मिनट पर तूफान आया।

ग्वांगदोंग प्रांतीय मौसम विभाग के प्राधिकारियों ने बताया कि 151.2 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार वाला तूफान 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके शेनझेन, दोंगगुआन, ग्वांगझू, फोशान एवं झाओक्विंग से ग्वांगदोंग के निकटवर्ती ग्वांग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में जाने की संभावना है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शेनझेन एवं झुहाई से आने वाली सभी उड़ानें तड़के रद्द कर दी गईं। पर्ल नदी डेल्टा शहरों की ओर से आने वाली और वहां जाने वाली सैंकड़ों रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी हुई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण चीन, गुआंगदोंग प्रांत, शेनझेन शहर, निदा तूफान, चीन, China, South China, Guangdong Province, Shenzhen, Nida Storm
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com