पाकिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके में फलों के एक व्यस्त बाजार में बुधवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोग घायल हो गए।
यह विस्फोट रावलपिंडी की सीमा के पास इस्लामाबाद के सेक्टर आई-11 में फलों के बाजार में हुआ। प्रारंभिक सूचना के अनुसार बाजार में लाई गई अमरूद की एक पेटी में चार से पांच किलोग्राम का बम लगाया गया था। लोग जब फलों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए एकत्र हुए, तब बम में विस्फोट हो गया। यहां फलों की नीलामी प्रतिदिन की जाती है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पीआईएमएस) के कुलपति प्रो जावेद अकरम ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में 31 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। करीब 16 घायलों को रावलपिंडी के एक अस्पताल में ले जाया गया है। दोनों अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और बम निरोधक दस्ता इलाके में अन्य विस्फोटक उपकरणों की तलाश कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे एक ही माह पहले इस्लामाबाद में अदालत परिसर में आतंकवादी हमला हुआ था। सरकार और प्रतिबंधित तालिबान पाकिस्तान देश में पिछले एक दशक से जारी हिंसा का चक्र समाप्त करने के लिए वार्ता कर रहे हैं। तालिबान ने 10 अप्रैल तक संघर्ष विराम की घोषणा की है। इसके बावजूद ये हमले हो रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं