बगदाद:
पूर्वी बगदाद के एक अस्पताल के बाहर कार विस्फोट में कम से कम 28 व्यक्ति मारे गए हैं, जबकि 50 अन्य घायल हो गए हैं। जिस जगह विस्फोट हुआ, उसके करीब से एक जनाजा गुजर रहा था।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी और एक चिकित्सक ने अपना नाम जाहिर नहीं करने के आग्रह के साथ जाफरानिया में हुए विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि विस्फोटकों से भरी कार को आत्मघाती हमलावर ने उडा दिया। विस्फोट भारतीय समयानुसार अपराह्न डेढ़ बजे हुआ। विस्फोट के समय एक रियल एस्टेट एजेंट मोहम्म अल मलिकी का जनाजा गुजर रहा था, जो पड़ोसी यारमुक कस्बे में एक दिन पहले अपनी पत्नी और बेटे के साथ मारा गया था।
विस्फोट की चपेट में जनाजे में शामिल लोग भी आ गए। इससे पहले गुरुवार को हिंसा में 17 व्यक्ति मारे गए थे। इराक में अमेरिकी सेना के हटने के बाद हिंसा में तेजी आई है। देश में पहले ही राजनीतिक संकट है, जहां शिया नीत सरकार और सुन्नी समर्थक ब्लॉक के बीच गतिरोध है, जिससे जातीय संकट पैदा हो गया है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी और एक चिकित्सक ने अपना नाम जाहिर नहीं करने के आग्रह के साथ जाफरानिया में हुए विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि विस्फोटकों से भरी कार को आत्मघाती हमलावर ने उडा दिया। विस्फोट भारतीय समयानुसार अपराह्न डेढ़ बजे हुआ। विस्फोट के समय एक रियल एस्टेट एजेंट मोहम्म अल मलिकी का जनाजा गुजर रहा था, जो पड़ोसी यारमुक कस्बे में एक दिन पहले अपनी पत्नी और बेटे के साथ मारा गया था।
विस्फोट की चपेट में जनाजे में शामिल लोग भी आ गए। इससे पहले गुरुवार को हिंसा में 17 व्यक्ति मारे गए थे। इराक में अमेरिकी सेना के हटने के बाद हिंसा में तेजी आई है। देश में पहले ही राजनीतिक संकट है, जहां शिया नीत सरकार और सुन्नी समर्थक ब्लॉक के बीच गतिरोध है, जिससे जातीय संकट पैदा हो गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं