
बगदाद में धमाका(AFP)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विस्फोट की वारदात कैमरे में कैद हुई है
एक धमाका आइसक्रीम की दुकान के पास
एक धमाका पेंशन कार्यालय के बाहर हुआ
विस्फोट के स्थान पर लगे कैमरे में यह सारी वारदात रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यस्त बाजार में विस्फोट के बाद कारों को सड़कों से बाहर ले जाया जा रहा है. इमारत में भयानक आग लगने के बाद लोगों में वहां से कार निकालने के लिये अफरा-तफरी मच गई.
विस्फोट का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया गया है, जिसमें दिखाई देता है कि आईसक्रीम पार्लर के बाहर फुटपाथ पर विस्फोट में घायल और खून से लथपथ लोग मदद के लिए चीख रहे हैं.
दूसरे हमले में, बगदाद के व्यस्त शॉका इलाके में स्थित सरकारी पब्लिक पेंशन कार्यालय के पास विस्फोटक से भरी कार में धमाका हो गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले में करीब 37 लोग घायल हो गए. इस्लामिक स्टेट ने एक ऑनलाइन बयान में इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है. आईएस समूह ने कहा है कि आत्मघाती हमलावरों ने शियाओं के सम्मेलन का निशाना बनाकर यह हमले किए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं